नाहन: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में वित्तीय वर्ष 2018-19 में 'नई राहें नई मंजिलें' योजना को शामिल किया. इस योजना के अंतर्गत वर्तमान वित वर्ष में 50 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. इस योजना के तहत जिला सिरमौर में प्रसिद्ध नौहराधार-चूड़धार ट्रैक रूट को 3 करोड़ 32 लाख रुपए से विकसित किया जाएगा. यह जानकारी डीसी सिरमौर आरके परूथी ने चूड़धार का दौरा करने के बाद दी है.
डीसी आरके परूथी ने बताया कि 'नई राहें नई मंजिलें' योजना अनछुए पर्यटन स्थलों को विकसित करने के लिए वर्तमान सरकार की प्रमुख योजना है. जिला सिरमौर मेें पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इस योजना के अंतर्गत नौहराधार-चूड़धार ट्रैक रूट का चयन किया गया है, जिसे शीघ्र ही विकसित किया जाएगा. इस रूट में पर्यटकों की सुविधा के लिए विश्राम स्थलों, कैफेटेरिया, सार्वजनिक सुविधाओं, रूट चिन्ह जैसी बुनियादी सुविधाओं को विकसित कर चूड़धार यात्रा को सुरक्षित और आरामदायक बनाया जाएगा.
डीसी ने बताया कि इस 14 किलोमीटर लंबे ट्रैक रूट को विकसित करने के लिए 3 करोड 32 लाख रुपये की राशि को मजूंरी के लिए भेजा गया है. नौहराधार से चूड़धार तक ट्रैक मार्ग के विकास के लिए वर्षा शालिका, हाथ रेलिंग और ट्रैकर हट आदि का भी निर्माण किया जाएगा. यह परियोजना स्थानीय लोगों के लिए बहुत फायदेमंद साबित होगी, जिससे इस क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियां तो बढे़गी और साथ ही आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा.