राजगढ़: पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के संराहा कस्बे के लोग गत 6 दिनों से पानी की एक बूंद के लिए मोहताज हो गए हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि उनके इलाके में कई जगह पाइप लाइन टूटी हुई है, जहां पानी व्यर्थ बह रहा है.
वहीं, इस विषय पर विभाग के अधिकारियों से बात करने पर आपना पल्ला झाड़ा जा रहा है. अधिकारी कभी बडू साहिब में लाइट न होने तो कभी अंधड़ आने का हवाला दे कर काम चोरी कर रहे हैं.
शुरुआत से ही विवादों में रही बडू साहिब परियोजना
गौरतलब है कि सराहां को पानी उपलब्ध करवाने वाली बडू साहिब परियोजना जब से शुरू हुई है तब से विवादों में ही है और अक्सर हल्की बारिश होने या तूफान आने पर इसकी व्यवस्थाएं जर्जर होती नजर आती हैं. अभी का आलम यह है कि इलाके को चार-पांच दिनों के बाद पानी मिलता है.
सराहां वासियों को जल की आपूर्ति घरद्वार पर देने के उद्देश्य से वर्ष 1970-71 में लिफ्ट वाटर सप्लाई स्कीम सराहां बनी जिसका स्टेटिक हेड 271 मीटर मोटा था. जिस समय यह स्कीम बनी थी उस समय 1777 लोगों को पानी पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया था. उस समय 30 एचपी के दो पंप लगवाए गए थे.
ये भी पढ़ें-हिमाचल शिक्षक महासंघ की सरकार से मांग, नियमित किए गए लेक्चरर को मेडिकल बनाने में मिले छूट