हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पिछले 6 दिनों से सराहां में नहीं है पानी, स्थानीय लोगों ने जल शक्ति मंत्री से लगाई मदद की गुहार - Hydro power department

सराहां कस्बे के लोग गत 6 दिनों से पानी की एक बूंद के लिए मोहताज हो गए हैं. वहीं, इस विषय पर जल विभाग के अधिकारियों से बात करने पर आपना पल्ला झाड़ा जा रहा है. अभी का आलम यह है कि इलाके को चार-पांच दिनों के बाद पानी मिलता है.

photo
फोटो

By

Published : May 4, 2021, 10:21 PM IST

राजगढ़: पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के संराहा कस्बे के लोग गत 6 दिनों से पानी की एक बूंद के लिए मोहताज हो गए हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि उनके इलाके में कई जगह पाइप लाइन टूटी हुई है, जहां पानी व्यर्थ बह रहा है.

वहीं, इस विषय पर विभाग के अधिकारियों से बात करने पर आपना पल्ला झाड़ा जा रहा है. अधिकारी कभी बडू साहिब में लाइट न होने तो कभी अंधड़ आने का हवाला दे कर काम चोरी कर रहे हैं.

शुरुआत से ही विवादों में रही बडू साहिब परियोजना

गौरतलब है कि सराहां को पानी उपलब्ध करवाने वाली बडू साहिब परियोजना जब से शुरू हुई है तब से विवादों में ही है और अक्सर हल्की बारिश होने या तूफान आने पर इसकी व्यवस्थाएं जर्जर होती नजर आती हैं. अभी का आलम यह है कि इलाके को चार-पांच दिनों के बाद पानी मिलता है.

सराहां वासियों को जल की आपूर्ति घरद्वार पर देने के उद्देश्य से वर्ष 1970-71 में लिफ्ट वाटर सप्लाई स्कीम सराहां बनी जिसका स्टेटिक हेड 271 मीटर मोटा था. जिस समय यह स्कीम बनी थी उस समय 1777 लोगों को पानी पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया था. उस समय 30 एचपी के दो पंप लगवाए गए थे.

ये भी पढ़ें-हिमाचल शिक्षक महासंघ की सरकार से मांग, नियमित किए गए लेक्चरर को मेडिकल बनाने में मिले छूट

उस वक्त के मुताबिक यह सराहां वासियों के जल की आपूर्ति करवाने के लिये पर्याप्त थी. लेकिन अब लोगों की पानी की बढ़ती मांग को देखते हुए यह पर्याप्त नहीं है.

भवन की हालत भी खस्ता

स्थानीय लोगों ने विभाग व प्रशासन से अपील की है कि अन्य योजनाओं के साथ इस परियोजना के रख रखाव व क्षमता बढ़ाने पर भी विचार किया जाए. आज हालात यह है इसके दो पंप काफी लंबे अरसे से खराब पड़े हैं वहीं इसके भवन की हालत भी खस्ता हाल है.

जल शक्ति मंत्री से मांगी सहायता

वहीं, सराहां में पानी की समस्या को लेकर आज जब पच्छाद की विधायिका रीना कश्यप से बात की तो उन्होंने बताया कि वो आज शिमला जा रही है और इस विषय को लेकर वो जल शक्ति विभाग के मंत्री महेंद्र सिंह से मिलकर समस्या के समाधान के लिए आवश्यक कर्रवाई करेंगी. उधर जल शक्ति विभाग के कनिष्ठ अभियंता मन मोहन का कहना है कि विभाग द्वारा इस समस्या के समाधान के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे है और जल्द ही समस्या का समाधान कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-31 मई तक पद संभाल सकेंगे TGT से प्रमोट हुए लेक्चरर, शिक्षा निदेशालय ने जारी किए आदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details