नाहनः4.63 लाख रुपये की ठगी मामले में नाहन पुलिस ने एक नाइजीरियन नागरिक सहित नागालैंड की एक महिला को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार, नाहन के गोविंदगढ़ मोहल्ला के रहने वाले मंजीत सिंह की शिकायत पर सदर पुलिस थाना नाहन में बीते माह 4.63 लाख रुपये की ठगी का एक मामला दर्ज हुआ था. बताया जा रहा है कि पीड़ित युवक को एक महिला ने इंस्टाग्राम पर जाल में फंसाया.
पहले महिला ने युवक से कई दिन तक ऑनलाइन चैटिंग कर उसे दोस्त बनाया. युवक का पूरी तरह विश्वास हासिल करने के बाद महिला ने कहा कि वह लंदन में रहती है और उसने युवक के लिए एक गिफ्ट भेजा है. गिफ्ट लेने के लिए फोन कर उसे बैंक अकाउंट में पैसे जमा कराने के लिए कहा. इसके बाद युवक ने कई किस्तों में आरोपी के खाते में कुल 4.63 लाख रुपये जमा करा दिए.
ठगी का एहसास होने पर की शिकायत