हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पंचायत प्रधानों ने NH-707 खोलने का किया प्रयास, सरकार की कार्यप्रणाली पर उठाए सावल - लैंडस्लाइड होने से गिरीपार क्षेत्र

लैंडस्लाइड होने से गिरीपार क्षेत्र के लोगों की मुश्किले बढ़ गई है. गिरीपार क्षेत्र के पंचायत प्रधानों ने जेसीबी की मदद से सड़क को खोलने का प्रयास किया.

पंचायत प्रधानों ने NH 707 को खोलने का किया प्रयास

By

Published : Oct 11, 2019, 5:57 PM IST

पांवटा साहिब: सिरमौर जिला के पांवटा-शिलाई नेशनल हाईवे 707 पर कच्ची ढांक में सड़क धंसने के कारण गिरिपार क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बावजूद इसके सरकार व प्रशासन इसकी कोई सुध नहीं ले रहा था.

पिछले सात दिनों से सड़क मार्ग बाधित है. गिरीपार क्षेत्र के पंचायत के प्रधानों ने खुद आगे आकर लोगों को इस समस्या से निजात दिलाने का निर्णय लिया. पंचायत प्रधानों की कड़ी मशक्कत के बाद रोड को कुछ ही घंटों में खोल दिया जाएगा. पंचायत प्रधानों ने प्रशासन और सरकार पर झूठे दावे करने का आरोप लगाया है.

वीडियो.

लोगों का दावा है कि शिमला से पांच दिनों से चल रही मशीन अभी तक नहीं पहुंची. एक तरफ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर विपक्षी नेताओं को पीजीआई से शिमला आने के लिए अपने हेलीकॉप्टर दे रहे हैं तो वहीं, गिरीपार क्षेत्र के गर्भवती महिलाओं को ट्रैक्टर के सहारे नदी पार करवाई जा रही है और फिर अस्पताल पहुंचाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details