हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर घाट में खोला गया पुलिस सहायता कक्ष, SP सिरमौर ने किया शुभारंभ - paonta sahib news

एसपी सिरमौर ने कहा कि इस सहायता कक्ष में एक मुख्य आरक्षी व दो पुलिस आरक्षी सहित दो होमगार्ड के जवान के अलावा एक महिला आरक्षी दिन-रात तैनात रहेंगे. इसके अलावा पांच कर्मचारी यातायात को नियंत्रित करने के लिए भी तैनात रहेंगे. बता दें कि रामपुरघाट व उसके आसपास का क्षेत्र उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश की सीमाओं के साथ लगता है. इस क्षेत्र आपराधिक घटनाएं ज्यादा होती हैं. जिसे देखते हुए रामपुरघाट में पुलिस सहायता कक्ष खोला गया है.

SP sirmaur
SP sirmaur

By

Published : Feb 17, 2021, 9:52 PM IST

पांवटा साहिब: उपमंडल पांवटा साहिब में पुरुवाला थाने के तहत रामपुर घाट पर एक पुलिस सहायता कक्ष खोला गया है. एसपी सिरमौर खुशहाल चंद शर्मा ने पूजा कर सहयता कक्ष का शुभारंभ किय. एसपी सिरमौर खुशहाल चंद शर्मा ने बताया कि लोगों की सुविधा व अप्रिय घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस सहायता कक्ष को खोला गया है.

वीडियो

यातायात को भी किया जाएगा नियंत्रित

एसपी सिरमौर ने कहा कि इस सहायता कक्ष में एक मुख्य आरक्षी व दो पुलिस आरक्षी सहित दो होमगार्ड के जवान के अलावा एक महिला आरक्षी दिन-रात तैनात रहेंगे. इसके अलावा पांच कर्मचारी यातायात को नियंत्रित करने के लिए भी तैनात रहेंगे. बता दें कि रामपुरघाट व उसके आसपास का क्षेत्र उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश की सीमाओं के साथ लगता है. इस क्षेत्र आपराधिक घटनाएं ज्यादा होती हैं. जिसे देखते हुए रामपुरघाट में पुलिस सहायता कक्ष खोला गया है.

होमगार्ड के जवान भी करेंगे गश्त

मुख्य आरक्षी दलीप को पुलिस सहायता कक्ष का जिम्मा सौंपा गया है. रात 10 बजे तक गश्त का भी प्रावधान किया गया है. इसके अलावा रात को होमगार्ड जवान भी गश्त करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details