हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमित मां-बेटे के संपर्क में आए लोग स्वेच्छा से जांच के लिए आगे आएं: DC - डीसी सिरमौर डॉ. आरके परुथी

नाहन के वार्ड नंबर 3 से महिला व उसके बेटे के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद संबंधित क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. पूरा इलाका सील कर दिया गया है. डीसी सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने बताया कि महिला व उसके बेटे के पॉजिटिव पाए जाने के बाद पूरे क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है.

Corona positive
कंटेनमेंट जोन

By

Published : Jun 13, 2020, 10:44 AM IST

नाहन: जिला मुख्यालय नाहन के वार्ड नंबर 3 से महिला व उसके बेटे के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद संबंधित क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. पूरा इलाका सील कर दिया गया है. वार्ड के मुख्य रास्तों पर पुलिस का पहरा है. मां-बेटे को उपचार के लिए कोविड-19 सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया है.

जिला प्रशासन ने इनके संपर्क में आए लोगों से अपील करते हुए कहा कि संबंधित लोग स्वेच्छा से जांच के लिए आगे आएं ताकि कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. युवक के संपर्क में आए एक-दो लोगों को प्रशासन ने ट्रेस भी कर लिया है, जबकि अन्यों की कांटेक्ट हिस्ट्री को खंगाला जा रहा है.

डीसी सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने बताया कि महिला व उसके बेटे के पॉजिटिव पाए जाने के बाद पूरे क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. युवक को शिफ्ट किया जा चुका है और उसके संपर्क में आए कुछ लोगों को ट्रेस कर लिया गया है. डीसी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जो भी व्यक्ति महिला व उसके बेटे के संपर्क में आए हैं, फिर चाहे उनमें लक्षण हो या न हो, वह सभी टेस्टिंग के लिए स्वेच्छा से आगे आएं और इसमें घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है.

वीडियो रिपोर्ट

बता दें कि नाहन की पॉजिटिव पाई गई महिला कालाअंब की ओरिसन फार्मा कंपनी में कार्यरत हैं और हाल ही में अब उसका बेटा भी पॉजिटिव पाया गया है. दोनों मां-बेटे का इलाज त्रिलोकपुर कोविड केयर सेंटर में किया गया है. हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना के 16 नए मामले सामने आए हैं. जिनमें से सोलन जिला में एक, ऊना में चार, हमीरपुर में पांच, चंबा में एक मामला सामने आया है. वहीं, सिरमौर जिले में तीन और कांगड़ा जिले में दो मामले सामने आए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details