नाहन:जिला सिरमौर में बारिश से एक बार फिर नुकसान हो रहा है. भूस्खलन (Landslide) का खतरा भी बढ़ रहा है. जिला में रूक-रूक कर हो रही बारिश से लगातार भूस्खलन हो रहा है, जिसके चलते कई डिस्ट्रिक्ट मेजर रोड, संपर्क मार्ग, राज्य मार्ग और राष्ट्रीय राजमार्ग भूस्खलन से बंद हो रहे हैं. शुक्रवार की सुबह करीब 5:00 बजे से 7:30 बजे तक नाहन-शिमला राष्ट्रीय राजमार्ग-907A (Nahan Shimla National Highway) बंद रहा. जैसे ही कुछ समय के लिए रोड बहाल किया, उसके बाद दोबारा से पहाड़ी से भारी भूस्खलन हो गया. अभी तक नेशनल हाईवे पर दोनों तरफ सैकड़ों वाहनों की कतारें लग चुकी हैं.
जहां पर पहाड़ी से मलबा सड़क पर आ रहा है, वहां पर धीरे-धीरे अभी भी भूस्खलन हो रहा है. लिहाजा सड़क बहाल करने में परेशानी हो रही है. जबकि राष्ट्रीय राजमार्ग के नाहन मंडल कार्यालय से एक मशीन मौके पर खड़ी की गई है. मगर अब बारिश भी सड़क बहाल करने में बाधा बन रही है.