नाहन के नवनिर्वाचित विधायक अजय सोलंकी. नाहन: निर्वाचन क्षेत्र नाहन से भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. राजीव बिंदल को विधानसभा चुनाव में हराकर प्रदेश की राजनीति में बड़ा उल्टफेर करने वाले नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायक अजय सोलंकी चुनाव जीतने के बाद पहली बार जिला मुख्यालय नाहन में मीडिया से रूबरू हुए. सिरमौर प्रैस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए विधायक अजय सोलंकी ने कहा कि मिशन लोटस भाजपा का केवल दुष्प्रचार (Ajay Solanki on Himachal BJP) है.
भाजपा इसमें सफल होने वाली नहीं है दुष्प्रचार पर ही भाजपा राजनीति करती (Ajay Solanki on Himachal BJP) है. यदि भाजपा का दुष्प्रचार छूट जाए, तो यह कहीं भी स्टैंड नहीं करते. कांग्रेस के विधायक अपने-अपने क्षेत्रों में स्वतंत्र तरीके से कार्य कर रहे हैं. 4 जनवरी को विधानसभा का भी सत्र शुरू हो रहा है. इसमें सभी विधायक एकत्रित होंगे. मिशन लोटस को लेकर भाजपा का सपना साकार होने वाला नहीं है.
उन्होंने कहा कि नाहन विधानसभा क्षेत्र में जनता से जुड़ी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाएगा. विकास कार्यों को निरंतर जारी रखा जाएगा. सड़को के रखरखाव, नाहन शहर के सौंदर्यकरण, पार्किंग की समस्या, पेयजल, सिंचाई, तटीयकरण, चेकडेम आदि सभी समस्याओं पर जनता की राय लेने के बाद प्राथमिकता से निपटाया जाएगा. सोलंकी ने कहा कि प्रदेश के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रदेश की बागडोर संभालते ही यह संकेत दे दिए हैं कि किस तरह से प्रदेश की सरकार चलनी है.
उन्होंने कहा कि यह सरकार जनता के लिए बनी है. आम परिवार का व्यक्ति मुख्यमंत्री बना है. आम परिवार से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए नीतियां व योजनाएं बनने जा रही है, जिसका जल्द ही सभी को संकेत मिलेगा. इससे पूर्व कांग्रेस विधायक अजय सोलंकी ने प्रदेश सहित नाहन विधानसभा क्षेत्र के लोगों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए विश्वास दिलाया कि क्षेत्र की जनता ने जिन उम्मीदों के साथ उन्हें चुना हैं, वह उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे.
ये भी पढ़ें:RD धीमान बने हिमाचल प्रदेश के नए मुख्य सूचना आयुक्त, राजभवन में ली शपथ