नाहन: डॉ. वाईएस परमार मेडिकल काॅलेज नाहन की एनजीओ फेडरेशन ने जिला मुख्यालय नाहन में एक बैठक का आयोजन किया. बैठक में नाहन विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. राजीव बिंदल विशेष रूप से मौजूद रहे, जबकि बैठक की अध्यक्षता एनजीओ फेडरेशन की अध्यक्ष प्रीतम कौर ने की. बैठक में पहुंचने पर विधायक डॉ. राजीव बिंदल का एनजीओ फेडरेशन के पदाधिकारियों ने स्वागत किया.
इस दौरान फेडरेशन की तरफ से विधायक बिंदल को मेडिकल काॅलेज में कर्मचारियों से संबंधित विभिन्न मांगों को लेकर अवगत करवाया गया. एनजीओ फेडरेशन की अध्यक्ष प्रीतम कौर ने विधायक के समक्ष विभिन्न मांगें रखते हुए जल्द से जल्द उनके समाधान की मांग की. मीडिया से बातचीत में एनजीओ फेडरेशन की अध्यक्ष प्रीतम कौर ने बताया कि मेडिकल कॉलेज नाहन में मेडिकल स्टाफ के लिए रेजिडेंस की सुविधा मौजूद नहीं है, जिससे कर्मचारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
प्रीतम कौर ने कहा कि स्टाफ की कमी के चलते मेडिकल कर्मियों को अवकाश भी नहीं मिल पा रहे है, जिसके चलते उन्हें अतिरिक्त ड्यूटी देनी पड़ रही है. एनजीओ फेडरेशन के अनुसार मेडिकल कॉलेज नाहन में अभी भी नर्सिज के स्वीकृत 181 पदों में से 131 पद खाली चल रहे हैं. उन्होंने एमबीबीएस स्टूडेंट्स के लिए हॉस्टल सुविधा मुहैया करवाने की भी मांग की है. प्रीतम कौर ने कहा कि उम्मीद है कि जल्द से जल्द उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा.
एनजीओ फेडरेशन की ओर से रखी गई विभिन्न मांगों पर विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि मेडिकल काॅलेज की व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. जल्द ही यहां के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी. इसके अलावा कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के भी पूरे प्रयास किए जाएंगे. इस दौरान विधायक बिंदल ने यह भी कहा कि मेडिकल काॅलेज के भवन का निर्माण तेज गति से चल रहा है.
पढ़ें:स्कूलों में कोरोना से बचाव के लिए नाहन में शिक्षा विभाग की बैठक, दिशा निर्देश जारी