हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नर्सिंग कॉलेज की 2 मंजिला इमारत से गिरी छात्रा, 'हादसा या आत्महत्या', जांच में जुटी पुलिस - सिरमौर

नाहन शहर से करीब 3 किलोमीटर दूर जरजा क्षेत्र में स्थित पदमावती नर्सिंग कॉलेज की 2 मंजिला बिल्डिंग से गिरकर 20 वर्षीय छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई है. जिसकी हालत नाजुक बनी हुई है.

उपचाराधीन छात्रा

By

Published : Feb 15, 2019, 10:40 PM IST

नाहनः शहर से करीब 3 किलोमीटर दूर जरजा क्षेत्र में स्थित पदमावती नर्सिंग कॉलेज की 2 मंजिला बिल्डिंग से गिरकर 20 वर्षीय छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई है. जिसकी हालत नाजुक बनी हुई है.

नर्सिंग कालेज

घटना शुक्रवार शाम की है. बताया जा रहा है कि छात्रा को पल्टीपल फेक्चर है. फिलहाल छात्रा का नाहन मेडिकल कालेज में उपचार चल रहा है. छात्रा बिलासपुर से ताल्लुक रखती है, जोकि उक्त नर्सिंग कॉलेज में शिक्षा ग्रहण कर रही थी.

हालांकि अभी इस बात की जांच चल रही है कि छात्रा कॉलेज की बिल्डिंग से कूदी है या फिर उसके साथ हादसा दुर्घटनावश हुआ है. साथ ही छात्रा कॉलेज की बिल्डिंग से गिरी है या फिर छात्रावास की छत से, यह भी अभी साफ नहीं हो पाया है.

घायल छात्रा के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है. वहीं मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी वीरेंद्र ठाकुर ने बताया कि कुछ ही देर पहले मामला संज्ञान में आया है. थाना के एसएचओ को मौके पर भेजा गया है.

एएसपी ने कहा कि यह भी साफ नहीं है कि छात्रा कॉलेज की बिल्डिंग से गिरी है या फिर छात्रावास की छत से. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद ही सही जानकारी सामने आ सकेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details