हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

स्वाइन फ्लू के कहर के बाद हरकत में प्रशासन, खुले में घूमते मिले सुअर तो मालिकों की खैर नहीं - नाहन

स्थानीय लोगों ने की थी नगर परिषद में शिकायत

खुले में घूमते सुअर.

By

Published : Feb 12, 2019, 1:50 PM IST

नाहन: पांवटा साहिब में इन दिनों जगह-जगह सूअर गंदगी फैला रहे हैं. सूअर पालक उन्हें सड़कों पर खुला छोड़ दे रहे हैं. स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत नगर परिषद में की है.

खुले में घूमते सुअर.

आपको बता दें कि प्रदेश में इन दिनों स्वाइन फ्लू तेजी से फैल रहा है. वायरस से अब तक 20 लोगों की मौत हो चुकी है और एच1एन1 वायरस करीब 200 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं. ऐसे में खुले में घूमते सुअरों से स्थानीय लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है और वायरस के फैलने का खतरा बना हुआ है.

खुले में घूमते सुअर.

नगर परिषद से इस बाबत शिकायत की गई है. लिहाजा अब नगर परिषद ने ऐसे मालिकों पर सख्ती से कार्रवाई करने का मन बना लिया है, जिनके भी सूअर सड़कों पर घूमते मिलेंगे उन मालिकों को नोटिस जारी की जाएगी. वहीं, आवारा सूअरों को जंगल में छोड़ दिया जाएगा.

उधर, नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी एसएस नेगी ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है. सूअरों के मालिकों को नोटिस जारी किए जाएंगे. साथ ही आवारा घूमनें वाले सूअरों को पकड़ कर जंगल में छोड़ दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details