हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नाहन में सांसद सुरेश कश्यप ने की 41 योजनाओं की समीक्षा, जानिए मनरेगा मजदूरों को भुगतान पर क्या दिया निर्देश - मनरेगा का भुगतान

मंगलवार को सांसद सुरेश कश्यप (MP Suresh Kashyap)ने नाहन में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की अध्यक्षता कर समीक्षा की. इस दौरान 41 योजनाओं की के बारे में विस्तार से बात की गई. वहीं, उन्होंने मनरेगा(MANREGA) मजदूरों को जल्द भुगतान करने के निर्देश अधिकारियों को दिए.

MP Suresh Kashyap
सांसद सुरेश कश्यप

By

Published : Nov 16, 2021, 3:23 PM IST

नाहन: जिला मुख्यालय के बचत भवन(Bachat Bhavan) में मंगलवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप(MP Suresh Kashyap) ने की. दरअसल सांसद ने कोरोना काल में लंबे अरसे बाद आयोजित हुई इस बैठक में केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित 41 योजनाओं की समीक्षा की. बैठक में सांसद ने लंबित विकास कार्यो को गुणवत्ता के साथ पूरा करने के साथ-साथ कई मामलेां में अधिकारियों को उचित दिशा -निर्देश जारी किए. मनरेगा (MANREGA) मजदूरों को जल्द वेतन जारी करने व प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना(Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana) के तहत लंबित पड़ी सड़कों के कार्य को भी जल्द पूरा करने के लिए आदेश दिए.


सांसद सुरेश कश्यप ने बताया कि बैठक में काफी लंबे समय से लंबित पड़े विकास कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए .2016-17 से चली आ रही प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़कों के कार्य को पूरा किया जाए. सांसद ने बताया कि अधिकतर योजनाओं के तहत लक्ष्य रखा गया कि लंबित विकास कार्यों को मार्च 2022 तक गुणवत्ता के साथ तेजी गति से पूरा किया जाए।. गैर सरकारी सदस्यों ने भी अधिकारियों के साथ बैठक में विकास कार्यों को लेकर विस्तार से चर्चा की.


सांसद ने बताया कि बैठक में गैर सरकारी सदस्यों द्वारा मनरेगा के मजदूरों को भी मुद्दा उठाया गया. जिसके तहत पिछले 2 महीनों से मनरेगा मजदूरों को वेतन का भुगतान नहीं हुआ है. इस संबंध में अधिकारियों को तुरंत वेतन जारी करने के निर्देश दिए गए. बैठक में ऊर्जा मंत्री चौधरी सुखराम(Energy Minister Chaudhary Sukhram), पूर्व विधायक बलदेव तोमर, जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता के अलावा डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व गैर सरकारी सदस्य मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें :विधायक विक्रमादित्य को छोड़ सभी विधायकों का गंगाजल से होगा शुद्धिकरण : देवभूमि क्षत्रिय संगठन

ABOUT THE AUTHOR

...view details