पांवटा साहिब:जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में पुलिस ने मोबाइल फोन चोरों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है. इन युवकों से चोरी का कुछ सामान भी बरामद किया गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार गजेंद्र तिवारी निवासी वार्ड नंबर 5 शमशेरपुर ने 25 फरवरी को पांवटा थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी कि घर में आयोजन के दौरान उनकी पत्नी व दो दोस्तों के महंगे मोबाइल किसी ने चोरी कर लिए हैं.