नाहन:जिला मुख्यालय नाहन में नगर परिषद नाहन द्वारा लाखों रूपए की लागत से तैयार रानी झांसी पार्क का लोकार्पण गुरुवार को नाहन विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने किया. इस दौरान विधायक ने जनता को यह पार्क समर्पित करने के साथ-साथ यहां स्थापित की गई झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा का भी लोकार्पण किया.
बता दें कि नगर परिषद ने करीब 35 लाख रूपए की लागत से ऐतिहासिक पक्का तालाब के किनारे इस पार्क को बनाया है. इस अवसर पर विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि ऐतिहासिक नाहन शहर में झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा की स्थापना से नाहन की गरिमा और बढ़ेगी.
विधायक राजीव बिंदल ने कहा कि भारत की आजादी में झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता है. रानी लक्ष्मीबाई ने अंग्रेजी हुकूमत को नाको चने चबवा दिए थे.
उन्होंने कहा कि नाहन शहर ऐतिहासिक शहर है और महारानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा की यहां स्थापना होने से इस शहर की गरिमा और बढ़ जाएगी. उन्होंने कहा कि धरोहर शहर नाहन अपने आप समृद्ध इतिहास को समेटे हुए है.
डॉ. राजीव बिंदल ने 52.79 करोड़ रुपये की गिरी पेयजल योजना का जिक्र करते हुए कहा कि नाहन क्षेत्र के लिए यह योजना किसी वरदान से कम नहीं है. उन्होंने कहा कि नाहन क्षेत्र के लोग दशकों तक पेयजल के लिए जूझते रहे और अब जाकर उनकी मुराद पूरी हुई है. उन्होंने कहा कि गिरी पेयजल योजना अगले 30 सालों तक नाहन शहर की प्यास बुझाने में सक्षम है.
पार्क के उद्घाटन से पूर्व विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने इसी पार्क में स्थापित की गई गिरी पेयजल योजना की उद्घाटन पट्टिका का भी अनावरण किया. बता दें कि इस योजना का 28 जुलाई को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ऑनलाइन उद्घाटन किया था. इस मौके पर नगर परिषद की अध्यक्षा रेखा तोमर, उपाध्यक्ष अविनाश तोमर सहित पार्षदगण सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें:सिरमौर के खिलाड़ियों को जयराम सरकार का तोहफा, नाहन में इंडोर स्टेडियम का शुभारंभ