हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पच्छाद उपचुनाव: संवेदनशील पोलिंग बूथों पर माइक्रो आब्जर्वर तैनात, दिया गया प्रशिक्षण - एडीसी सिरमौर प्रियंका वर्मा

एडीसी सिरमौर प्रियंका वर्मा ने बताया कि चुनावी प्रक्रिया में तैनात कर्मचारियों को अलग-अलग चरणों में चुनावी प्रक्रिया संबंधी प्रशिक्षण दिया जा रहा है, ताकि सफलतापूर्वक मतदान और मतगणना प्रक्रिया करवाई जा सके.

एडीसी सिरमौर प्रियंका वर्मा

By

Published : Oct 9, 2019, 7:36 PM IST

नाहन: पच्छाद विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. इसी कड़ी में डीसी कार्यालय में चुनावी ड्यूटी पर तैनात माइक्रो ऑब्जर्वर के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता एडीसी सिरमौर प्रियंका वर्मा ने की.

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपचुनाव में नियुक्त किए गए माइक्रो ऑब्जर्वर को चुनावी प्रक्रिया संबंधी प्रशिक्षण दिया गया. जानकारी देते हुए एडीसी सिरमौर प्रियंका वर्मा ने बताया कि चुनावी प्रक्रिया में तैनात कर्मचारियों को अलग-अलग चरणों में चुनावी प्रक्रिया संबंधी प्रशिक्षण दिया जा रहा है, ताकि सफलतापूर्वक मतदान और मतगणना प्रक्रिया करवाई जा सके.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि 38 माइक्रो ऑब्जर्वर की नियुक्ति उन 13 पोलिंग बूथों पर की गई है, जिन्हें संवेदनशील घोषित किया गया है. इस दौरान तैनात किए गए माइक्रो ऑब्जर्वर को यह जानकारी दी गई है कि संबंधित पोलिंग बूथों पर किस तरह से कार्य किया जाना है, ताकि इलाके में शांतिपूर्वक चुनाव प्रक्रिया चल सके.

उन्होंने बताया कि आज इन्हें चुनाव में सभी आवश्यक सामग्री बारे भी बताया गया है. बता दें कि पच्छाद उपचुनाव को लेकर 113 पोलिंग बूथों पर 21 अक्टूबर को मतदान होगा. चुनावी प्रक्रिया के लिए यहां करीब 700 कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details