हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

राजगढ़: RKS की बैठक एसडीएम की अध्यक्षता में हुई संपन्न, सुविधाओं और समस्याओं पर की चर्चा

रोगी कल्याण समिति की एक बैठक आज सिविल अस्पताल राजगढ़ में संपन हुई. इस बैठक की अध्यक्षता रोगी कल्याण समिति राजगढ़ के अध्यक्ष एवं एसडीएम नरेश वर्मा ने की. सीएमओ अशोक ठाकुर ने बताया कि अल्ट्रासाऊंड मशीन के लिए सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर ली गई है और मशीन लगने के बाद सरकारी व सस्ती दरों पर लोग अल्ट्रासाऊंड करवा सकेंगे. बैठक से पूर्व रोगी कल्याण समिती के सभी सदस्यों ने पूरे अस्पताल का दौरा किया और सुविधाओं और समस्याओं का जायजा लिया.

Meeting of Rogi Kalyan Samiti held under the chairmanship of SDM
फोटो

By

Published : Feb 8, 2021, 10:32 PM IST

राजगढ़/सिरमौरःरोगी कल्याण समिति की एक बैठक आज सिविल अस्पताल राजगढ़ में संपन हुई. इस बैठक की अध्यक्षता रोगी कल्याण समिति राजगढ़ के अध्यक्ष एवं एसडीएम नरेश वर्मा ने की. यह जानकारी देते सिविल अस्पताल राजगढ़ के सीएमओ अशोक ठाकुर ने बताया कि सिविल चिकित्सालय राजगढ़ में शीघ्र ही आधुनिक सुविधाओं से लैस अल्ट्रासाऊंड मशीन राजगढ़ अस्पताल में स्थापित की जाएगी, जिससे लोगों को यहा जल्द ही अल्ट्रासाउंड सुविधा लोगों को मिलेगी.

अल्ट्रासाऊंड मशीन के लगने से मरीजों को होगा लाभ

सीएमओ अशोक ठाकुर ने बताया कि अल्ट्रासाऊंड मशीन के लिए सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर ली गई है और मशीन लगने के बाद सरकारी व सस्ती दरों पर लोग अल्ट्रासाऊंड करवा सकेंगे. उन्होंने बताया कि सेमसंग कम्पनी के माध्यम से अस्पताल के लिए 4 एलईडी स्क्रीन, 4 एसी व एक रेफ्रिजेटर स्वीकृत किए गए है. एलईडी स्क्रीन से तीमारदारों को भी मनोरंजन की सुविधा मिलेगी. एसडीएम नरेश वर्मा ने कहा हमारा प्रयास रहना चाहिए कि सभी रोगियों व तीमारदारों को अस्पताल में बेहतरीन सुविधाए मिले. बैठक में विभिन्न कार्यो को भी स्वीकृती दी गई.

वीडियो

डॉ. अशोक ने बताया कि अस्पताल में थाईराईड, केल्शियम आदी के टेस्ट की सुविधा नहीं है. इसके लिए निजी लेव के साथ अनुबंध किया जाएगा और सरकारी रेट पर ही लोगों को इन टेस्टों की सुविधा मिलेगी. यही नहीं अनुबंध के बाद दोपहर डेढ़ बजे के बाद अन्य टेस्ट भी लोग निजी लेब में सरकारी रेट पर करवा सकेंगे. साथ ही आंखों के आपरेशन के लिए स्लीट लेम्प व केटरेक्ट सेट खरीदने को भी स्वीकृती दी गई. उन्होंने बताया कि सभी वार्डो में ठण्ड से बचाव की व्यवस्था की जाएगी और मरीजो व तीमारदारों के लिए हर 2 बिस्तरों के बीच में मोबाईल चार्जिंग के लिए भी प्वाईंट लगाए जायेंगे. अस्पताल की सभी मंजिलों पर शीघ्र ही एक्वागार्ड भी लग जाएंगे और मरीजों व तीमारदारों को शुद्ध जल मिलेगा. शौचालयों में सफाई व्यवस्था को भी दरुस्त किया जाएगा.

बैठक के दौरान मेडिकल रेस्ट के लिए प्रति सप्ताह 100 रूपए, छोटी शल्य चिकित्सा के लिए 50 रूपए शुल्क निर्धारित किया गया. आँखों व बड़ी शल्य चिकित्सा के शुल्क भी सरकारी अस्पतालों के अनुसार निर्धारित किए जायेंगे. मशीन लगने के बाद अल्ट्रा साऊंड का शुल्क 200 रूपए रहेगा. डॉ. अशोक ने बताया कि इस समय अस्पताल में 17 चिकित्सक कार्यरत है जिनमें 9 विशेषग्य है. उन्होंने जानकारी दी कि पिछले 2 माह के दौरान अस्पताल में 8 मेजर, 30 माईनर व 25 आँखों के आपरेशन किए जा चुके है. बैठक से पूर्व रोगी कल्याण समिती के सभी सदस्यों ने पूरे अस्पताल का दौरा किया और सुविधाओं और समस्याओं का जायजा लिया.

ये भी पढ़ेंः-शैक्षणिक संस्थानों में छात्रों की सुविधा के लिए खोले जाएंगे होस्टल्स, शिक्षा विभाग ने जारी किये आदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details