पांवटा साहिब: कोरोना महमारी के बढ़ते प्रभाव के चलते लोग सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजन करने से कतरा रहे हैं. लॉकडाउन से ही शादी, पार्टियों और त्योहारों को मनाना लोगों के लिए मुश्किल हो गया है. इन दिनों, शादी-विवाह का सीजन चल रहा है. ऐसे दौर में शादी का मतलब है 'नो बैंड, बाजा और बारात.
ऐसी ही शादी रविवार को जिला सिरमौर के पांवटा साहिब की पंचायत शिवपुर निवासी कुलदीप सिंह की शादी में मात्र 15 लोग शामिल रहे. परिवार के लोगों ने शादी के दौरान सरकार की दी हुई गाइडलाइन का पूरा ध्यान रखा.
दूल्हे की बड़ी भाभी कमलजीत कौर ने बताया कि शादी समारोह में अपने करीबी रिश्तेदारों के साथ एक-दो पड़ोसियों को बुलाया था. इसके अलावा पूरे गांव में से किसी को भी शादी के लिए आमंत्रित नहीं किया गया था.