पांवटा साहिब: बारिश शुरू होते ही गिरिपार क्षेत्र के कई इलाकों से बेलीपुल क्षतिग्रस्त होने के मामले सामने आए हैं. जिसकी वजह से आवाजाही कुछ समय के लिए बिल्कुल बाधित हो गई थी. पहला मामला नाया से कुंठ को जाने वाली सड़क का है. जहां पर बरसात का पानी इतना आ गया कि सड़क का नामोनिशान खत्म हो गया, जिसके चलते 3 गांव के लोगों की आवाजाही ठप हो गई. वहीं, दूसरा मामला बागरण पुल का सामने आया है. जहां पर गिरी नदी के पानी से बेली पुल क्षतिग्रस्त हो गया.
जानकारी मुताबिक पांवटा साहिब विधानसभा की 18 पंचायतों को जोड़ने वाला बांगरण पुल का आधा अधूरा काम से जनता परेशान हो चुके हैं. बता दें कि पीडब्ल्यूडी विभाग को जनवरी महीने में इस पुल का मरम्मत करने के लिए मात्र 1 महीने का ही समय दिया गया था, लेकिन 5 महीने बीत जाने के बाद भी इस पुल का काम अभी भी आधा अधूरा है. पुल मरम्मत नहीं होने से गिरी नदी को क्रॉस करने के लिए एक वैकल्पिक मार्ग बनाया गया है. इस वैकल्पिक मार्ग पर लगभग 5 से ज्यादा बार हादसे हो चुके हैं, लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. बरसात का मौसम शुरू होने वाला है. लोगों का सब्र का बांध टूटता हुआ नजर आ रहा है.