हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चंदोल में खुला आईपीएच का नया उपमंडल कार्यालय, महेंद्र सिंह ठाकुर ने किया शुभारंभ - महेंद्र सिंह ठाकुर

नए सृजित उपमंडल और अनुभाग कार्यालय में शीघ्र ही स्टाफ की तैनाती की जाएगी. इस विकास खंड के ऊंचाई वाले क्षेत्र हाब्बन, बथाऊधार, पझौता, रासूमांदर इत्यादि क्षेत्रों में सेब को भी उगाया जाता है, लेकिन कई बार ओलावृष्टि के कारण फलों और अन्य फसलों को काफी नुकसान पहुंचता है, जिसके लिए इस क्षेत्र में एंटी-हेलगन स्थापित करना अनिवार्य है.

चंदोल में खुला आईपीएच का नया उपमंडल

By

Published : Jul 2, 2019, 9:38 AM IST

Updated : Jul 2, 2019, 9:45 AM IST

नाहन: ओलावृष्टि से फसलों विशेषकर फलों को होने वाले नुकसान को लेकर प्रदेश सरकार ने कमर कस ली है. इसी सिलसिले में सिंचाई व जनस्वास्थ्य एवं बागवानी मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि राजगढ़ क्षेत्र में उपयुक्त स्थल पर विशाल एंटी-हेलगन स्थापित की जाएगी, ताकि राजगढ़ क्षेत्र के पझौता, रासूमांदर और हाब्बन इत्यादि क्षेत्रों में ओलावृष्टि से फसलों और विशेषकर फलों को होने वाले नुकसान से बचा जा सके.

चंदोल में खुला आईपीएच का नया उपमंडल.

ये भी पढ़ें: राजभवन के इस टेबल पर भुट्टो को झुकाया था इंदिरा ने, शिमला में जगह-जगह ताजा हैं समझौते की यादें

दरअसल राजगढ़ दौरे के दौरान महेंद्र सिंह ठाकुर पझौता घाटी के गांव चंदोल में सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के उपमंडल कार्यालय का शुभारंभ करने के बाद एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि राजगढ़ को देश में पीच-वैली के नाम से जाना जाता है. इसके अतिरिक्त इस विकास खंड के ऊंचाई वाले क्षेत्र हाब्बन, बथाऊधार, पझौता, रासूमांदर इत्यादि क्षेत्रों में सेब को भी उगाया जाता है, लेकिन कई बार ओलावृष्टि के कारण फलों और अन्य फसलों को काफी नुकसान पहुंचता है, जिसके लिए इस क्षेत्र में एंटी-हेलगन स्थापित करना अनिवार्य है.

चंदोल में खुला आईपीएच का नया उपमंडल.

ये भी पढ़ें: प्राथमिकता से पूरी करें सीएम की विकास घोषणाएं, डीसी ने अधिकारियों को दिए निर्देश

महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि आईपीएच के उपमंडल कार्यालय के चंदोल में खुलने से पझौता व रासूमांदर की दस पंचायतों की लगभग 26 हजार आबादी लाभान्वित होगी और इन क्षेत्रों में पेयजल समस्या का स्थाई समाधान सुनिश्चित होगा. उन्होंने कहा कि इस उपमंडल के अंतर्गत दो कनिष्ठ अभियंता के अनुभाग कार्यालय भी सृजित किए गए हैं. नए सृजित उपमंडल और अनुभाग कार्यालय में शीघ्र ही स्टाफ की तैनाती की जाएगी. इस मौके पर सांसद लोकसभा सुरेश कश्यप ने संबोधित करते हुए चंदोल में आईपीएच का उपमंडल कार्यालय खोलने के लिए प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया.

Last Updated : Jul 2, 2019, 9:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details