हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सिरमौर में स्वास्थ्य विभाग की पहल, पुरुष नसबंदी पखवाड़ा आयोजित कर लोगों को किया जागरूक - नाहन में पुरुष नसबंदी पखवाड़ा

बढ़ती जनसंख्या पर लगाम लगाने के लिए नाहन में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की तरफ से पुरुष नसबंदी पखवाड़ा आयोजित किया गया. जानिए पूरी खबर.

Male sterilization fortnight organized in Sirmaur
पुरुष नसबंदी पखवाड़ा आयोजित कर लोगों को किया जागरुक

By

Published : Dec 4, 2019, 10:03 AM IST

नाहन:देश में बढ़ती जनसंख्या को रोकने के लिए जिला सिरमौर के नाहन में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की तरफ से पुरुष नसबंदी पखवाड़ा आयोजित कर लोगों को जागरूक किया गया. यह कार्यक्रम 21 नवंबर से 4 दिसंबर तक चलाया जा रहा है.

बता दें कि बढ़ती जनसंख्या को रोकने के लिए नसबंदी भी एक अच्छा विकल्प माना जाता है. स्वास्थ्य विभाग नाहन का कहना है कि पुरुष नसबंदी ज्यादा सरल होती है. इसलिए पुरुषों को आगे आना चाहिए. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से आयोजित इस कार्यक्रम में आशा वर्करों और स्वास्थ्य कर्मियों के साथ इस दिशा में अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा भी की गई.

वीडियो रिपोर्ट

जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. निसार अहमद ने बताया कि जिला में पुरुष नसबंदी पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है और लोगों को बताया जा रहा है कि नसबंदी में पुरुषों को अपनी भागीदारी बढ़ानी चाहिए. डॉ. निसार अहमद ने जानकारी देते हुए बताया कि पुरुष नसबंदी सरल होती है और इससे उनके कार्यों पर कोई भी प्रभाव नहीं पड़ता.

ये भी पढ़ें: ग्रीष्मकालीन स्कूलों में बढ़ सकती हैं सर्दियों की छुट्टियां, 22 दिसंबर से हो सकता है विंटर वेकेशन

ABOUT THE AUTHOR

...view details