नाहन:देश में बढ़ती जनसंख्या को रोकने के लिए जिला सिरमौर के नाहन में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की तरफ से पुरुष नसबंदी पखवाड़ा आयोजित कर लोगों को जागरूक किया गया. यह कार्यक्रम 21 नवंबर से 4 दिसंबर तक चलाया जा रहा है.
बता दें कि बढ़ती जनसंख्या को रोकने के लिए नसबंदी भी एक अच्छा विकल्प माना जाता है. स्वास्थ्य विभाग नाहन का कहना है कि पुरुष नसबंदी ज्यादा सरल होती है. इसलिए पुरुषों को आगे आना चाहिए. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से आयोजित इस कार्यक्रम में आशा वर्करों और स्वास्थ्य कर्मियों के साथ इस दिशा में अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा भी की गई.