नाहन: गोविंदगढ़ मोहल्ले में लगातार बढ़ते कोरोना पॉजिटिव मामलों के बाद संबंधित क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. यहां किसी भी तरह की आवाजाही और घरों से बाहर निकलने पर प्रतिबंध है. सोमवार को राशन, दूध, सब्जी आदि सामान की सप्लाई न होने से नाराज कंटेनमेंट जोन के लोग घरों से बाहर निकलकर मुख्य सड़क मार्ग पर आ गए. इस दौरान उन्होंने प्रशासन पर अपनी नाराजगी जताई.
संक्रमितों को लेकर लापरवाही
लोगों का कहना था कि जब तक कोई अधिकारी आकर बात नहीं सुनेगा, जब तक यहां से नहीं हटेंगे. स्थिति को भांपते हुए तुरंत डीसी सिरमौर ने एसडीएम विवेक शर्मा को मौके पर भेजा. कंटेनमेंट जोन के लोगों ने एसडीएम को बताया कि राशन, दूध, सब्जी के अलावा दवाओं आदि समान के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बीती रात संक्रमितों की पहचान को लेकर भी लापरवाही बरती गई. एसडीएम ने लोगों की समस्याओं को सुना और समाधान का आश्वसन दिया. उसके बाद लोग वापस अपने घरों को लौटे.