हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

'बीमार' है स्वास्थ्य केंद्र शिलाई, न x-ray न अल्ट्रासाउंड और न मिलती है दवाई - उत्तराखंड के कवेणु

अल्ट्रासाउंड समते छोटे-छोटे टेस्ट के लिए लोगों को 70 किलोमीटर दूर का सफर कर पांवटा साहिब जाना पड़ता है.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिलाई

By

Published : Apr 24, 2019, 10:17 AM IST

नाहन: सिरमौर जिला के दुर्गम क्षेत्र शिलाई का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरकार के बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की पोल खोल रहा है. लंबे अरसे से यहां लोग बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं को तरस रहे हैं, लेकिन अब तक सुविधाओं के नाम पर लोगों को सिर्फ ठगा ही गया है.

सबसे पहले बता दें कि शिलाई की 30 पंचायतों के अलावा उत्तराखंड के कवेणु के लोग भी उपचार के लिए इसी सामुदायिक केंद्र पर निर्भर है. एक्सरे, अल्ट्रासाउंड समते छोटे-छोटे टेस्ट के लिए लोगों को 70 किलोमीटर दूर का सफर कर पांवटा साहिब जाना पड़ता है. हालात यह है कि अधिकतर मरीजों को यहां से पांवटा साहिब रेफर कर दिया जाता है.

वीडियो

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डाक्टरों व अन्य स्टाफ सहित कई सुविधाओं से जूझ रहा है. लिहाजा मरीज यहां रामभरोसे ही हैं. गर्भवती महिलाओं के लिए यहां अल्ट्रासाइंड की सुविधा तक नहीं है. अस्पताल में कई पद यहां खाली पड़े हैं. स्टाफ की कमी मरीजों का मर्ज ओर अधिक बढ़ा देती है. स्वास्थ्य केंद्र को डाक्टरों की कमी भी खल रही है. नर्सों तक को फार्मासिस्ट का काम करना पड़ रहा है. ऐसे में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं यहां धूल चाटती नजर आती हैं.

अस्पताल में कई बार मरीजों को दवाइयां तक भी उपलब्ध मिल पाती है. ग्रामीणों का कहना है कि इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दर्जा बढ़ाया जाना चाहिए, साथ ही यहां डाक्टरों के अलावा अन्य सुविधाएं भी मुहैया करवाई जानी चाहिए, ताकि उन्हें घर द्वार पर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें.

शिलाई स्वास्थ्य केंद्र के इंचार्ज डॉ. पियूष ने माना कि एक्स-रे टेक्नीशियन न होने की वजह से यहां से मरीजों को रेफर किया जाता है. एक्स-रे प्लांट तक लगा है, लेकिन वह चालू नहीं है. अल्ट्रासाउंड की सुविधा भी यहां नहीं है. इसके लिए लोगों को पांवटा साहिब या नाहन जाना पड़ता है. स्टाफ के यहां कई पद खाली हैं. उच्चाधिकारियों को इस समस्या के बारे में समय-समय पर लिखा जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details