नाहन: जिला के शिलाई निर्वाचन क्षेत्र के विकास खण्ड पांवटा की पंचायत सतौन में रविवार को दसवें जनमंच कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता शहरी विकास एवं आवास मंत्री सरवीण चौधरी ने की.इस अवसर पर विभिन्न विभागों से संबधित प्राप्त कुल 50 मामलों का मौके पर निपटारा किया गया जबकि इस क्षेत्र की 9 पंचायतों के लोगों द्वारा अपने अपने क्षेत्र से संबधित 40 मांगों को भी जनमंच में प्रस्तुत किया गया जिस पर सरवीण चौधरी द्वारा 15 दिन के भीतर आवश्यक कार्यवाही करने एवं इनका निपटारा करने के निर्देश दिए गए.
शहरी विकास मंत्री ने कहा कि जनमंच प्रदेश सरकार का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है और इसे हर महीने के पहले रविवार को प्रदेश के हर जिला के एक विधानसभा क्षेत्र में आयोजित किया जाता है ताकि संबधित क्षेत्र के लोगों की समस्याओं व शिकायतों का निपटारा मौके पर किया जा सके. जनमंच एक ऐसा कार्यक्रम है जिसमें दलगत राजनीति से ऊपर उठकर हर व्यक्ति की समस्या को गंभीरता से सुना जाता है और उसके समाधान के लिए उचित एवं समयबद्ध पग उठाए जाते हैं. वहीं अधिकारियों को निर्देश देते हुए शहरी विकास मंत्री ने कहा कि जनमंच में लोगों द्वारा उठाए गए मामलों को गंभीरता से लें और जो मामले उनके क्षेत्राधिकार में आते है उनका अविलंब निपटारा किया जाए. जनता व सरकार के मध्य दूरियों को पाटने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा जनमंच कार्यक्रम शुरू किया गया है जोकि प्रदेश के लोगों के लिए अपनी समस्या के निराकरण के लिए वरदान साबित हो रहा है.सरवीण चौधरी ने कहाकि एक वर्ष के छोटे से कार्यकाल में मुख्यमंत्री द्वारा केंद्र से साढ़े 12 हजार करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं को स्वीकृत करवाकर प्रदेश के लोगों को बहुत बड़ी सौगात प्रदान की है जिससे प्रदेश में पेयजल और सिंचाई योजनाओं का सुधार व सवंर्धन सुनिश्चित होगा. इसके अतिरिक्त प्रदेश में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए एडीबी के सौजन्य से 19 सौ करोड़ की महत्वकांक्षी परियोजना स्वीकृत की गई है जिससे जहां प्रदेश व सिरमौर जिला में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा वहीं पर लोगों को परोक्ष और अपरोक्ष रूप में स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध होगें.