पांवटा साहिब:भारत विकास परिषद पांवटा साहिब की ओर से यमुना घाट पर 15 लोहे की चेन लगवाई गई है. भारत विकास परिषद पांवटा साहिब के अध्यक्ष नीरज गोयल, सचिव अनिल सैनी ने कहा कि यमुना में हो रहे हर साल हादसों पर संज्ञान लेते हुए यह कार्य किया गया है.
श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था
भारत विकास परिषद ने बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं से भी आग्रह करते हैं कि गहरे पानी में ना जाएं. श्रद्धालु स्नान करते समय घाट किनारे लगाई गई चेन का इस्तेमाल करें. यहां आरती के लिए विशेष इंतजाम किया जाएगा. साफ-सफाई का भी ध्यान रखा जाएगा. यहां पर दो बोर्ड भी लगाए जाएंगे ताकि पर्यटको और श्रद्धालुओं को यमुना नदी की गहराई का पता चल सके.