नाहन: केंद्र सरकार के साथ मिलकर राज्य सरकार जल शक्ति अभियान के लिए काम कर रही है, ताकि जिन स्थानों पर भूमिगत जल स्तर घटा है, उन क्षेत्रों में पानी के स्तर को बढ़ाया जा सके. इसी के चलते आईपीएच विभाग द्वारा प्राचीन बावड़ियों को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए योजना तैयार की जा रही है.
दरअसल आईपीएच मंडल नाहन के तहत लगभग 683 प्राचीन बावड़ियां हैं, जो कि देख रेख के अभाव में दम तोड़ रही हैं. ऐतिहासिक शहर नाहन में भी कई प्राचीन बावड़ियां मौजूद हैं, जो गर्मियों में लोगों के लिए वरदान साबित होती हैं. ऐसे में आईपीएच विभाग ने प्राचीन बावड़ियों को संवारने का जिम्मा उठाया है. जल शक्ति अभियान के तहत इन बावड़ियों को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए आईपीएच विभाग कड़ी मेहनत कर रहा है.