नाहन: जल जीवन मिशन प्राकृतिक स्रोत्रों के सरंक्षण को लेकर आरंभ किया गया था. ऐसे में अब लोग जल के महत्व को समझने भी लगे हैं और इस दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि जल का उचित दोहन व रखरखाव हो सके. दरअसल जल है, तो कल है, विषय को लेकर नाहन क्षेत्र की आंबवाला-सैन वाला ग्राम पंचायत ने भी एक पहल की है. पंचायत के ग्राम सैनवाला में एक प्राचीन कुआं था, जो बहुत ही जीर्ण शीर्ण हालत में था. पंचायत ने इस कुएं के जीर्णोद्धार का बीड़ा उठाया और इसकी दशा सुधारना शुरू किया. इसकी दीवारों को साफ किया गया. जल को स्वच्छ किया गया और कुएं में एक पाइप डालकर इसके पानी के इस्तेमाल को लेकर बाहर एक हैंडपंप लगवाया. साथ ही कुएं को एक फाइबर शीट से भी ढका गया, ताकि कुएं का जल दूषित न हो और इससे पानी निकालने के लिए मशक्कत न करनी पड़े. साथ ही इसके ऊपर एक टीन का शेड भी बनाया गया है.
कुएं की दीवार को सिंगल यूज प्लास्टिक से तैयार की गई पॉलिब्रिक्स को भी लगाया गया है. इसके इलावा तीन शेड के चारों कोनों पर चिड़ियों के लिए घोंसलों को भी लगाया गया है. अब इस ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को शुद्ध पेयजल आसानी से मिल रहा है. वहीं, पंचायत के इस कार्य से ग्रामीण और विशेष रूप से महिलाएं बहुत प्रसन्न हैं. अब उन्हें घर के पास ही शुद्ध जल मिल रहा है. इस कुएं के जीर्णोद्घार से इलाके के लोगों की जल समस्या का समाधान भी हो गया है.