नाहन:प्रदेश की जेलों में सजा काट रहे कैदियों को स्वावलंबी बनाने की दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. अब इसी कड़ी में सेंट्रल जेल नाहन के कैदी कार वॉशिंग का भी कार्य कर अपनी आमदनी बढ़ा सकेंगे. जेल विभाग के अतिरिक्त महानिदेशक आनंद प्रताप सिंह ने शुक्रवार दोपहर बाद नाहन में सेंट्रल जेल के माध्यम से शुरू किए गए कार वॉशिंग स्टेशन का शुभारंभ किया. कार वॉशिंग स्टेशन से करीब आधा दर्जन कैदियों को रोजगार मिलेगा.
अतिरिक्त महानिदेशक आनंद प्रताप सिंह ने बताया कि जेल विभाग की ओर से नाहन में शुरू किया गया कार वॉशिंग स्टेशन एक बेहतर प्रयास है. इस स्टेशन के माध्यम से नाहन जेल के 5 से 6 कैदियों को रोजगार मिल सकेगा. यहां से होने वाली कमाई संबंधित कैदियों के खाते में जाएगी. उन्होंने कहा कि जेल विभाग का प्रयास रहता है कि जेलों में बंद कैदियों को स्वावलंबी बनाकर रोजगार दिया जाए. इसी दिशा में यह एक ओर छोटा सा प्रयास है. उन्होंने कहा कि उनसे पहले के अधिकारियों ने भी कैदियों के वेलफेयर की दिशा में बहुत सारे कार्य किए हैं, जिनका वर्तमान में कैदियों को बड़ा लाभ मिल रहा है.