नाहन: तीन राज्यों की सीमाओं के साथ सटे सिरमौर जिले में अब अवैध खनन माफिया की खैर नहीं. जिला पुलिस अब न केवल अवैध खनन पर बल्कि रेत-बजरी व पत्थरों की अवैध डंपिंग पर भी ड्रोन कैमरों से नजर रख रही है. इसके लिए जिले में विशेष अभियान चलाया गया है. दरअसल सिरमौर जिले की 225 किलोमीटर की सीमाओं में से 223 किलोमीटर का क्षेत्र उत्तराखंड व हरियाणा के साथ लगता है. जबकि शेष 2 किलोमीटर की सीमा उत्तर प्रदेश को भी छूती है. लिहाजा हर लिहाज से यह जिला संवेदनशील श्रेणी में आ जाता है. (Illegal mining in Sirmaur Caught with drone camera)
यही वजह है कि जिले में अवैध खनन के मामलों में भी बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में खनन माफिया पर नजर रखने के लिए अब पुलिस ड्रोन कैमरों की मदद से आसमान से नजर रख रही है. एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने बताया कि जिला पुलिस ने खनन विभाग के साथ मिलकर एक विशेष अभियान चलाया है. इस अभियान के तहत ड्रोन कैमरों की मदद से उन क्षेत्रों को चिन्हित किया जा रहा है, जहां पर अवैध खनन की शिकायतें ज्यादा हैं. इसके साथ-साथ रेत-बजरी, पत्थर व अन्य की अवैध रूप से की गई डंपिंग पर भी ड्रोन से नजर रखी जा रही है.