नाहन:उपायुक्त सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने नाहन के ऐतिहासिक रानीताल बाग का जायजा लिया. इस दौरान उपायुक्त के साथ नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अजमेर सिंह ठाकुर और अन्य स्टाफ भी मौजूद रहा. सवा 100 साल पुराने ऐतिहासिक बाग के विभिन्न हिस्सों का जायजा लेते हुए उपायुक्त सिरमौर ने नगर परिषद प्रशासन को कई मामलों में उचित दिशा-निर्देश जारी किए
उपायुक्त सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने बताया कि वर्तमान में बाग में सफाई व्यवस्था संतोषजनक है. इससे पहले बाग के आसपास रहने वाले लोग बाग में गंदगी और पॉलिथीन फेंक रहे थे. उन्होंने बताया कि रानीताल बाग को आईसीआईसी बैंक गोद लेगा.
रानीताल बाग के रखरखाव व सौंदर्यीकरण के लिए एशियन डेवलपमेंट बैंक को एक प्रपोजल भेजा गया है. राशि मिलने के बाद बाग को डेवेलप करेंगे. बैंक की ओर से बाग में पौधारोपण, फूल और ट्रैक का निर्माण किया जाएगा. उपायुक्त ने कहा कि बाग के बीचों-बीच स्थित ऐतिहासिक तालाब की नगर परिषद से सफाई की व्यवस्था करवाई जाएगी. उन्होंने कहा कि पार्षदों के साथ चर्चा करने के बाद बाग के सौंदर्यीकरण का काम भी किया जाएगा.
बता दें कि ऐतिहासिक रानीताल बाग की स्थापना वर्ष 1889 में महाराजा शमशेर प्रकाश ने की थी, लेकिन इस ऐतिहासिक स्थल का रखरखाव व सौंदर्यीकरण ठीक से नहीं हो सका. इस ऐतिहासिक स्थान के रखरखाव व सौंदर्यकरण को लेकर नजरें एशियन डेवलपमेंट बैंक के प्रपोजल पर टिकी है.
ये भी पढ़ें:ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में धुत मिले 2 एएसआई, एसपी ने किए सस्पेंड