पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के पांवटा साहिब के सतौन-कोटगा-सखोली के लिए अब बस सेवा शुरू हो जाएगी. एचआरटीसी की ओर से इसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी हो गई है. इस रूट पर बस शुरू होने से आधा दर्जन से अधिक गांवों के लोगों को सुविधा मिलेगी.
खाद्य आपूर्ति विभाग के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर द्वारा यह नोटिफिकेशन जारी की गई है. इससे पहले इस मार्ग पर चलने वाली बोलेरो कैंपर ही लोगों की आवाजाही का एकमात्र साधन थे. सैकड़ों लोग रोजाना अपनी जान खतरे में डालकर इस रूट पर सफर करते थे.