नाहन:केंद्रीय मंत्री अमित शाह के बाद अब कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी भी पांवटा साहिब-शिलाई विधानसभा क्षेत्रों के मुख्य द्वार सतौन में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगी. प्रियंका का सिरमौर दौरा तय हो गया है. वह सिरमौर में जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों से चुनावी मैदान में उतरे कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी जनभा को संबोधित करेंगी. वहीं, प्रियंका से पहले भाजपा की तरफ से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी नाहन विधानसभा क्षेत्र में विजय संकल्प रैली को संबोधित करेंगी. बीजेपी व कांग्रेस की दोनों दिग्गज नेत्रियों का चुनावी दौरा तय हो चुका है.
8 को स्मृति ईरानी नाहन में करेंगी रैली को संबोधित:केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी 8 नवंबर को नाहन में विजय संकल्प रैली को संबोधित करेंगी. पार्टी प्रत्याशी एवं विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने बताया कि 8 नवंबर को सुबह 10 बजे नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान में भाजपा की विजय संकल्प रैली होने जा रही है. इसी रैली को स्मृति ईरानी संबोधित करेंगी. वह यहां प्रचार करने पहुंच रही है. इस रैली में नाहन विधानसभा क्षेत्र के मतदाता भाग लेंगे. डॉ. बिंदल ने सभी कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक संख्या में रैली में भाग लेने के लिए नाहन पहुंचने का कष्ट करें. (Smriti Irani rally in Nahan)
10 नवंबर को प्रियंका गांधी करेंगी रैली: कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी सतौन में 10 नवंबर को चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगी. प्रियंका गांधी के सिरमौर दौरे की हामी के बाद ही उनका सतौन दौरा तय हुआ है. शिलाई से कांग्रेस प्रत्याशी हर्षवर्धन चौहान ने बताया कि राष्ट्रीय कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी यहां जिला से कांग्रेस प्रत्याशियों के हक में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगी. इस रैली में प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्षा प्रतिभा सिंह सहित कांग्रेस के कई दिग्गज नेता भी उपस्थित रहेंगे. (Priyanka Gandhi rally in Sataun)
ये स्टार प्रचारक कर चुके सिरमौर में रैलियां: बता दें कि हिमाचल विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इन दिनों भाजपा-कांग्रेस प्रत्याशियों को जीताने के लिए स्टार प्रचारकों की चुनावी रैलियों का दौर चल रहा है. प्रियंका गांधी से पहले केंद्रीय मंत्री अमित शाह भी सतौन में ही हाटी अभिनंदन रैली को संबोधित कर चुके हैं. जबकि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर व केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव भी जिले के विभिन्न क्षेत्रों में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी जनसभाओं को संबोधित कर चुके हैं. कांग्रेस की तरफ से फिलहाल अभी तक राज्य स्तर का नेतृत्व ही जिले में चुनावी प्रचार के लिए पहुंच सका है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, हिमाचल कांग्रेस प्रचार कमेटी के अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुक्खू की ही चुनावी जनसभाएं हुई हैं. केंद्रीय स्तर के नेतृत्व में फिलहाल प्रियंका गांधी का सिरमौर दौरा तय हुआ है. हालांकि राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का भी जल्द ही दौरा तय होने की उम्मीद है. कुल मिलाकर सिरमौर जिले में चुनावी प्रचार में कांग्रेस से अधिक बीजेपी के स्टार प्रचारक अधिक जनसभाएं संबोधित कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें:5 साल के लिए नहीं अगले 25 साल के लिए वोट करें, बीजेपी करेगी हिमाचल का विकास: PM मोदी