पांवटा साहिब/सिरमौर:हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले का जीत बहादुर उत्तराखंड में मची तबाही का शिकार हुआ है. बताया जा रहा है कि जीत बहादुर चमोली की किसी सुरंद में फंसा हुआ है. फिलहाल तेज बहादुर के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.
तेज बहादुर के साथ 35 और लोग होने की आशंका
तेज बहादुर चमोली में एनटीपीसी के साथ कार्य कर रही ऋषित कंस्ट्रक्शन कंपनी में डीजीएम पद पर कार्यरत है. जीत बहादुर के साथ करीब कंपनी के 35 व्यक्ति भी बताए जा रहे हैं.
सुरंग के अंदर सर्वे करने गया था माजरा का तेज बहादुर
एनटीपीसी की इस टीम को सुरंग के अंदर सर्वे करने के लिए भेजा गया था, लेकिन जलजला आने के बाद यह सभी लोग सुरंग के भीतर ही फंस गए. जीत बहादुर अपनी टीम के साथ सुरंग में करीब 250 मीटर अंदर थे तभी जल प्रलय आ गया और सभी वहीं फंस गए.
ये भी पढ़े:संकट की घड़ी में उत्तराखंड के लोगों के साथ खड़ा है हिमाचल: CM जयराम
चमोली ग्लेशियर हादसे में अब तक 14 की मौत, 153 लापता
चमोली की 2.5 किलोमीटर लंबी सुरंग में बचाव अभियान चल रहा है. समस्या मलबे के कारण हो रही है, जिसे धीरे-धीरे साफ किया जा रहा है. 27 लोग जिंदा मिले हैं. वहीं 11 लोगों के शव बरामद हुए हैं, 153 लापता हैं, जिनमें से 40-50 सुरंग में फंसे हुए हैं. संभावना जताई जा रही है कि बाकी के लोग पानी के तेज बहाव में बह गए.
ये भी पढ़े: LIVE :उत्तराखंड ग्लेशियर हादसे में अब तक 14 की मौत, 153 लापता