पांवटा साहिब/सिरमौर:पांवटा साहिब विधानसभा सीट पर भाजपा और कांग्रेस में मुकाबला दिलचस्प होने वाला है. भाजपा ने वर्तमान विधायक सुखराम चौधरी को दोबारा मौका दिया है, जबकि कांग्रेस ने किरनेश जंग पर दांव लगाया है. वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी किरनेश जंग ने बूथ नंबर 29 केदारपुर में अपने परिवार के साथ वोट डाला. 2017 के चुनावों में बीजेपी के उम्मीदवार सुखराम ने कांग्रेस के किरनेश जंग को मात दी थी. (Himachal election 2022 voting in Paonta) (Himachal election 2022) (Paonta Sahib Assembly Seat) (Sukhram Chaudhary vs Kirnesh Jung) (Congress candidate Kirnesh Jung casts his vote)
2017 के विधानसभा चुनाव में वोटिंग प्रतिशत 59.11 दर्ज किया गया था. भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों के बीच जीत का अंतर 10 हजार से भी ज्यादा वोटों से रहा था 2012 के विधानसभा चुनावों में भी भाजपा के सुखराम और कांग्रेस के किरनेश के बीच ही मुकाबला हुआ था.