हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Himachal Budget 2023: हिमाचल में 1060 KM नई सड़कों का होगा निर्माण, मुख्यमंत्री सड़क रखरखाव योजना भी होगी शुरू - हिमाचल प्रदेश न्यूज़

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने शुक्रवार को अपना पहला बजट प्रस्तुत किया. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बताया कि प्रदेश में 1060 नई सड़कों का निर्माण किया जाएगा. इसके साथ ही सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री सड़क रखरखाव योजना भी शुरू की जाएगी. (Himachal Budget 2023) (himachal pradesh budget)

Himachal Budget 2023
हिमाचल में 1060 KM नई सड़कों का होगा निर्माण

By

Published : Mar 17, 2023, 3:01 PM IST

नाहन: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने शुक्रवार को अपना पहला बजट प्रस्तुत किया. बजट में मुख्यमंत्री ने प्रदेश में नई सड़कों के निर्माण के साथ-साथ मुख्यमंत्री सड़क रखरखाव योजना भी शुरू करने का ऐलान किया है. इसके लिए 200 करोड़ रुपये का Budget रखा गया है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बताया कि प्रदेश में 1060 नई सड़कों का निर्माण किया जाएगा. इसके साथ ही सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री सड़क रखरखाव योजना भी शुरू की जाएगी. सड़कों के लिए 200 करोड़ रूपये का बजट तय किया गया है.

इसके अलावा बजट में मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-2 के अंतर्गत भी 150 किलोमीटर नई सड़कों का निर्माण होगा. 650 किलोमीटर सड़कों का उन्नयन, 200 किलोमीटर सड़कों पर क्रॉस ड्रेनेज कार्य व 9 पुलों का निर्माण कार्य होगा. इस योजना के तहत 422 करोड़ रूपये की लागत से 440 किलोमीटर लंबी 45 सड़कें स्वीकृत हुई है.

ये भी पढ़ें-Himachal Budget 2023: हिमाचल में शराब की बोतल पर 10 रुपये दुग्ध सेस, दूध उत्पादकों को मिलेगा फायदा

ये भी पढ़ें-Himachal Budget 2023: हर 100 रुपये में से सिर्फ 29 रुपये विकास पर होंगे खर्च, CM सुक्खू ने पेश किया 53,413 करोड़ का बजट, पढ़ें बजट की बड़ी घोषणाएं

वहीं, 178 किलोमीटर लंबाई के 5 राष्ट्रीय उच्च मार्गों को 2 लेन से 4 लेन स्तरोन्नत करने के लिए 4 हजार 700 करोड़ रूपये का प्रस्ताव केंद्र सरकार को प्रेषित किया गया. इधर नाबार्ड के अंतर्गत 250 किलोमीटर नई सड़कों, 350 किलोमीटर क्रॉस ड्रेनेज, 425 किलोमीटर पक्की सड़कों व 27 पुलों का निर्माण किया जाएगा. इसके साथ ही सीआरआईएफ के अंतर्गत 500 करोड़ रूपये की 5 सड़कें/पुल परियोजनाएं भारत सरकार को वित्त पोषण हेतू प्रेषित होंगी. इसके बाद उन्होंने प्रदेश में मुख्यमंत्री सड़क एवं रखरखाव योजना का आरंभ करने की भी बात कहीं.

ये भी पढ़ें-2 लाख 31 हजार महिलाओं के खाते में आएंगे 1500, विधवा और दिव्यांग महिलाओं की पेंशन आयु सीमा खत्म

ABOUT THE AUTHOR

...view details