नाहन: हिमाचल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने नवनियुक्त हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला के केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकारों को लेकर दिए गए बयान पर पलटवार किया है. नाहन में मीडिया से बातचीत करते हुए सुरेश कश्यप ने हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला को नसीहत दी है कि भाजपा की चिंता छोड़ राजीव शुक्ला पहले टुकड़ों में बंटी कांग्रेस को संभाले क्योंकि देश सहित प्रदेश में भी कांग्रेस का ग्राफ लगातार गिरता जा रहा है.
सुरेश कश्यप ने हिमाचल आने पर प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी राजीव शुक्ला का स्वागत करते हुए उनके द्वारा केंद्र व प्रदेश सरकार पर की गई बयानबाजी पर पलटवार किया है. सुरेश कश्यप ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की क्या स्थिति है, उसका हिमाचल प्रभारी को यहां दो दिन में ही अंदाजा लग गया होगा.
कांग्रेस पार्टी आज पूरे देश में किस प्रकार से जूझ रही है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनका आंकड़ा लगातार देश में गिरता जा रहा है. यही स्थिति कांग्रेस की हिमाचल प्रदेश में भी है. हिमाचल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस प्रभारी ने हिमाचल में भी कांग्रेस पार्टी की स्थिति को देख स्वयं ही अंदाजा लगा लिया होगा कि प्रदेश में भी कांग्रेस टुकड़ों में बैठी हुई है. अब स्थिति को संभालने राजीव शुक्ला आए हैं, लेकिन उनके आने से भी टुकड़ों में बंटी कांग्रेस पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है.