हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी अध्यक्ष का हिमाचल कांग्रेस प्रभारी पर पलटवार, टुकड़ों में बंटी पार्टी को संभालें राजीव शुक्ला - himachal bjp president suresh kashyap

नाहन में मीडिया से बातचीत करते हुए सुरेश कश्यप ने हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला को नसीहत दी है कि भाजपा की चिंता छोड़ राजीव शुक्ला पहले टुकड़ों में बंटी कांग्रेस को संभाले क्योंकि देश सहित प्रदेश में भी कांग्रेस का ग्राफ लगातार गिरता जा रहा है.

suresh kashyap
suresh kashyap

By

Published : Sep 26, 2020, 4:39 PM IST

नाहन: हिमाचल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने नवनियुक्त हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला के केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकारों को लेकर दिए गए बयान पर पलटवार किया है. नाहन में मीडिया से बातचीत करते हुए सुरेश कश्यप ने हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला को नसीहत दी है कि भाजपा की चिंता छोड़ राजीव शुक्ला पहले टुकड़ों में बंटी कांग्रेस को संभाले क्योंकि देश सहित प्रदेश में भी कांग्रेस का ग्राफ लगातार गिरता जा रहा है.

सुरेश कश्यप ने हिमाचल आने पर प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी राजीव शुक्ला का स्वागत करते हुए उनके द्वारा केंद्र व प्रदेश सरकार पर की गई बयानबाजी पर पलटवार किया है. सुरेश कश्यप ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की क्या स्थिति है, उसका हिमाचल प्रभारी को यहां दो दिन में ही अंदाजा लग गया होगा.

वीडियो.

कांग्रेस पार्टी आज पूरे देश में किस प्रकार से जूझ रही है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनका आंकड़ा लगातार देश में गिरता जा रहा है. यही स्थिति कांग्रेस की हिमाचल प्रदेश में भी है. हिमाचल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस प्रभारी ने हिमाचल में भी कांग्रेस पार्टी की स्थिति को देख स्वयं ही अंदाजा लगा लिया होगा कि प्रदेश में भी कांग्रेस टुकड़ों में बैठी हुई है. अब स्थिति को संभालने राजीव शुक्ला आए हैं, लेकिन उनके आने से भी टुकड़ों में बंटी कांग्रेस पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है.

सुरेश कश्यप ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश सरकार बहुत बेहतर तरीके से काम कर रही है. साथ ही जिस प्रकार से भाजपा का संगठन व सरकार मिलकर काम कर रहे हैं, यह बात निश्चित है कि पहली बार इतिहास बनेगा और वर्ष 2022 में लगातार दूसरी बार भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश में सरकार बनेगी.

इस दौरान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने केंद्र की मोदी व प्रदेश की जयराम सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों की भी सराहना करते हुए कहा कि वर्तमान में दोनों सरकारों के नेतृत्व में अभूतपूर्व कार्य हो रहे हैं, जिसको देख विपक्ष पूरी तरह से बौखलाया हुआ है.

पढ़ें:मानव भारती यूनिवर्सिटी में एडमिनिस्ट्रेटर लगने से छात्रों को मिलेगी राहत: राजेंद्र राणा

ABOUT THE AUTHOR

...view details