हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

राजगढ़: हिम सुरक्षा अभियान की समीक्षा बैठक का आयोजन, क्षेत्र में 120 टीमें कर रही हैं सर्वे - हिम सुरक्षा अभियान हिमाचल प्रदेश

नागरिक अस्पताल राजगढ़ में खंड चिकित्सा अधिकारी पच्छाद डॉ. संदीप शर्मा की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक मे राजगढ़ क्षेत्र के हेल्थ सुपरवाइजर, स्वास्थ्य कार्यकर्ता और आयुर्वेदिक फार्मासिस्टों ने भाग लिया. इस बैठक में प्रदेश सरकार की ओर से चलाए गए हिम सुरक्षा अभियान के तहत किए जा रहे एसीएफ सर्वे की समीक्षा की गई.

him suraksha abhiyan rajgarh
him suraksha abhiyan rajgarh

By

Published : Dec 12, 2020, 5:24 PM IST

राजगढ़: नागरिक अस्पताल राजगढ़ में खंड चिकित्सा अधिकारी पच्छाद डॉ. संदीप शर्मा की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक मे राजगढ़ क्षेत्र के हेल्थ सुपरवाइजर, स्वास्थ्य कार्यकर्ता और आयुर्वेदिक फार्मासिस्टों ने भाग लिया. इस बैठक में प्रदेश सरकार की ओर से चलाए गए हिम सुरक्षा अभियान के तहत किए जा रहे एसीएफ सर्वे की समीक्षा की गई.

120 टीमें कर रही हैं सर्वे

डॉ. संदीप ने बताया की प्रदेश भर में 25 नवंबर से चल रहे हिम सुरक्षा अभियान में पच्छाद खंड में 120 टीमें घर-घर जाकर कोरोना महामारी, क्षय रोग, कुष्ठ रोग, डायबिटीज और उच्च रक्तचाप के मरीजों को खोज रहे हैं. उन्होंने बताया की अभी तक पूरे ब्लॉक में 37,078 लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है.

अलग-अलग रोग से ग्रसित लोंगो की हो रही जांच

आयोजित बैठक के दौरान स्वास्थ्य पर्यवेक्षक रविदत्त भारद्वाज ने जानकारी दी कि अभी तक पूरे खंड पच्छाद में 130 बलगम के नमूने जांच के लिए भेजे जा चुके हैं और छह लोगों की कुष्ठ रोग की जांच की जानी है. कोरोना वायरस के लगभग 650 लोगों की जांच कि जानी हैं.

बीएमओ संदीप शर्मा ने की अपील

पच्छाद खंड में कोरोना के मामले ज्यादा होने के बारे बीएमओ संदीप शर्मा ने लोगों से मास्क का प्रयोग करने की अपील की और कहा की सभी उचित दूरी का पालन करें. बिना किसी विशेष कार्य के घरों से बाहर ना निकलें. उन्होंने सभी दुकानदारों से भी आग्रह किया है कि वे स्वयं भी मास्क का प्रयोग करें और बिना मास्क वाले व्यक्ति को सामान ना दें.

पढ़ें:IGMC की न्यू बिल्डिंग में 2 फ्लोर में बना कोरोना वार्ड, CCTV की मदद से भी रखी जाएगी नजर

ABOUT THE AUTHOR

...view details