हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

स्वास्थ्य मंत्री ने कहाः हिमाचल में बनेगी अंतरराष्ट्रीय शूटिंग रेंज, नाहन में तलाशी जा रही संभावनाएं - sirmour latest news

अंतरराष्ट्रीय शूटिंग रेंज को लेकर जिला मुख्यालय नाहन में संभावनाओं को तलाशा जा रहा है. ये बात प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री एवं हिमाचल प्रदेश राइफल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव सैजल ने सोमवार शाम मीडिया से बातचीत में कहीं. अध्यक्ष डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय शूटिंग रेंज एसोसिएशन का एक सपना है, जहां पर विश्व भर से शूटर्स शूटिंग के लिए आएं. इसके लिए सांसद सुरेश कश्यप से भी सहयोग मांगा गया है.

फोटो
फोटो

By

Published : Feb 15, 2021, 8:56 PM IST

नाहनः देवभूमि हिमाचल प्रदेश में शूटिंग की अपार संभावनाएं मौजूद है. लिहाजा यहां अंतरराष्ट्रीय शूटिंग रेंज बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय शूटिंग रेंज को लेकर जिला मुख्यालय नाहन में संभावनाओं को तलाशा जा रहा है. ये बात प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री एवं हिमाचल प्रदेश राइफल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव सैजल ने सोमवार शाम मीडिया से बातचीत में कहीं. दरअसल स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल यहां 3 दिवसीय राज्य स्तरीय शूटिंग चैंपियनशिप का समापन करने पहुंचे थे.

वीडियो

अंतरराष्ट्रीय शूटिंग रेंज बनाना एसोसिएशन का है सपना

मीडिया से बात करते हुए प्रदेश के हिमाचल प्रदेश राइफल एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि शूटिंग को लेकर प्रदेश में बहुत संभावनाएं है. अंतरराष्ट्रीय शूटिंग रेंज एसोसिएशन का एक सपना है, जहां पर विश्व भर से शूटर्स शूटिंग के लिए आएं.

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जहां तक प्रदेश में प्राकृतिक सुंदरता की बात है, उस दृष्टि से हम बहुत समृद्ध है. यदि अंतरराष्ट्रीय शूटिंग रेंज की स्थापना यहां पर होती है, तो शूटिंग के क्षेत्र में एक बहुत बड़ा कदम होगा. इसके लिए सांसद सुरेश कश्यप से भी सहयोग मांगा गया है, ताकि प्रदेश में अंतरराष्ट्रीय शूटिंग रेंज की स्थापना हो सके.

सरकार हर स्तर के खिलाड़ी को प्रोत्साहित करने के लिए है प्रयासरत

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि नाहन के जुड्डा का जोहड़ शूटिंग रेंज को ही अंतरराष्ट्रीय शूटिंग रेंज में तब्दील करने की संभावनाओं को तलाशा जा रहा है, जिसको लेकर पूरे प्रयास किए जा रहे हैं. शूटिंग के क्षेत्र में शूटिर्स को सुविधा मुहैया करवाने के सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यह विषय खेल विभाग है, लेकिन सरकार हर स्तर के खिलाड़ी को प्रोत्साहित करने के लिए प्रयासरत है, ताकि खिलाड़ियों में छिपी प्रतिभाओं को आगे लाया जा सके.

बता दें कि अंतराष्ट्रीय शूटिंग रेंज के लिए जिला मुख्यालय नाहन के समीप जुड्डा का जोहड़ में स्थित शूटिंग रेंज एक पर्याप्त स्थल हैं, जहां पर इसको लेकर संभावनाएं तलाश करने की बात स्वास्थ्य मंत्री ने कहीं है. अब देखना यह होगा कि प्रदेश राइफल एसोसिएशन का यह सपना कब साकार होता है.

ये भी पढ़ेंः-रिंकू शर्मा हत्याकांड: विश्‍व हिन्दू परिषद और बजरंग दल ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन, रखी ये मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details