नाहनः देवभूमि हिमाचल प्रदेश में शूटिंग की अपार संभावनाएं मौजूद है. लिहाजा यहां अंतरराष्ट्रीय शूटिंग रेंज बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय शूटिंग रेंज को लेकर जिला मुख्यालय नाहन में संभावनाओं को तलाशा जा रहा है. ये बात प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री एवं हिमाचल प्रदेश राइफल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव सैजल ने सोमवार शाम मीडिया से बातचीत में कहीं. दरअसल स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल यहां 3 दिवसीय राज्य स्तरीय शूटिंग चैंपियनशिप का समापन करने पहुंचे थे.
अंतरराष्ट्रीय शूटिंग रेंज बनाना एसोसिएशन का है सपना
मीडिया से बात करते हुए प्रदेश के हिमाचल प्रदेश राइफल एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि शूटिंग को लेकर प्रदेश में बहुत संभावनाएं है. अंतरराष्ट्रीय शूटिंग रेंज एसोसिएशन का एक सपना है, जहां पर विश्व भर से शूटर्स शूटिंग के लिए आएं.
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जहां तक प्रदेश में प्राकृतिक सुंदरता की बात है, उस दृष्टि से हम बहुत समृद्ध है. यदि अंतरराष्ट्रीय शूटिंग रेंज की स्थापना यहां पर होती है, तो शूटिंग के क्षेत्र में एक बहुत बड़ा कदम होगा. इसके लिए सांसद सुरेश कश्यप से भी सहयोग मांगा गया है, ताकि प्रदेश में अंतरराष्ट्रीय शूटिंग रेंज की स्थापना हो सके.