हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ग्राउंड रिपोर्ट: पांवटा साहिब के पार्कों में जनता को सुविधाओं के नाम पर ठेंगा!

पांवटा साहिब के गोविंद सिंह पार्क में ईटीवी की टीम ने ग्राउंड रिपोर्ट के जरिए पार्कों का हालत जानने की कोशिश की. ग्राउंड रिपोर्ट में पाया गया कि पार्क में सुविधा के नाम पर लोगों को टूटे झूले मिल रहे हैं. इतना ही नहीं पार्क में लाइट तक की सुविधा नहीं है. पार्क में शराबी की मौजूदगी ने पार्क में आने वाले बच्चों की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं.

Photo
डिजाइन फोटो.

By

Published : Mar 21, 2021, 6:04 PM IST

Updated : Mar 22, 2021, 1:27 PM IST

पांवटा साहिब:गोविंद सिंह पार्क की हालत बहुत खराब है. पार्क में न तो लाइट की सुविधा है न तो झूले ठीक स्थिति में हैं. पार्क का माहौल ऐसा बिल्कुल नहीं पाया गया कि लोग वहां अपने परिवार के साथ जाएं.

अधर में लटका है पार्कों का काम

पांवटा नगर परिषद ने 2 पार्क बनवाए थे. अभी 32 और पार्क बनना बाकी हैं. पार्कों के निर्माण के लिए 81 लाख रुपए भी सेंक्शन हो चुके हैं, लेकिन काम शुरू नहीं हो पाया है. नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन ने बताया कि पार्कों का नाम नहीं हो रहा है. पार्कों के लिए जो जगह चिन्हित की गई है उसपर भी लोगों ने कब्जा करना शुरू कर दिया है.

वीडियो रिपोर्ट

शराबियों का अड्डा नहीं बनने दिया जाएगा पार्क

नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी एसएस नेगी के संज्ञान में जब यह मामला लाया गया तो उन्होंने बताया कि पार्क की दशा को सुधारने का बीड़ा उठाया जाएगा. पार्क को शराबियों का अड्डा नहीं बनने दिया जाएगा. सफाई के लिए कर्मचारी तैनात कर दिए गए हैं. इसके अलावा पार्को की दूसरी कमियों को भी दूर किया जाएगा.

स्थानीयों ने की पार्क की हालत सुधारने की मांग

जब स्थानीय लोगों से पार्क की हालत को लकेर बात की गई तो उन्होंने बताया कि पार्क में आने पर लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. लाइट की सुविधा न होने से लोगों के अंधेरे में ही घूमना पड़ता है. अगर कोई अपने परिवार के साथ यहां आए तो उसकी सुरक्षा को कोई प्रबंध नहीं है. बच्चों के खेलने के लिए जो झूले लगे हैं वह भी खराब हालत में हैं. स्थानीयों ने प्रशासन से पार्क की हालत को जल्द से जल्द ठीक करने की मांग उठाई है.

ये भी पढ़ें:NPS कर्मचारियों को फिर मिला आश्वासन, CM जयराम ने कहा: मांगों पर करेंगे गौर

Last Updated : Mar 22, 2021, 1:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details