हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नाहन-कुमारहट्टी हाईवे पर शराब से भरा ट्रक पलटा, पुलिस जांच में जुटी, तस्करी की आशंका! - नाहन में शराब ले जा रहा ट्रक पलटा

सिरमौर जिले के जिला मुख्यालय नाहन में देर रात कुमारहट्टी हाईवे एक शराब से भरा ट्रक पलट गया. जिससे सड़क जाम हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. वहीं, ट्रक पलटने के बाद से चालक फरार है. स्थानीय लोग भारी मात्रा में बरामद को नशा तस्करी से जोड़कर देख रहे हैं.

Etv Bharat
हाईवे पर शराब से भरा ट्रक पलटा

By

Published : Jun 6, 2023, 10:38 AM IST

नाहन: जिला मुख्यालय नाहन से करीब 2 किलोमीटर कुमारहट्टी हाईवे पर कारमल स्कूल के गेट के ठीक सामने शराब से भरा एक ट्रक पलट गया. हादसा देर रात 2.30 बजे का बताया जा रहा है. ट्रक पलटने से हाईवे पर घंटों जाम लगा रहा. इसके चलते आज सुबह कई स्कूलों की छुट्टी कर दी गई. सूचना पर डीएसपी हेडक्वार्टर मीनाक्षी शाह भी मौके पर पहुंची.

सुबह करीब 9 बजे क्रेन से दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को सड़क से हटाया गया. आशंका जताई जा रही है कि ट्रक में शराब की तस्करी की जा रही थी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. गनीमत यह रही कि हादसे में कोई जानहानि नहीं हुआ. वहीं, सड़क के बीचों-बीच ट्रक पलट जाने के कारण सुबह स्कूल बसों की आवाजाही नहीं हो पाई. इसके चलते कारमल कॉन्वेंट स्कूल समेत अन्य स्कूलों में छुट्टी का ऐलान कर दिया गया.

शहर के अन्य निजी स्कूल भी इसी मार्ग पर है. ऐसे में स्कूलों ने व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए छात्रों और परिजनों को छुट्टी होने की सूचना दी. कारमल स्कूल परिसर का इस्तेमाल कर छोटे वाहनों को निकाला गया, लेकिन भारी वाहन मार्ग खुलने के बाद ही गुजर पाए. इसकी वजह से लोगों को भी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

वहीं, हादसे के कारणों की वजह पुलिस की जांच के बाद ही सामने आएगी, लेकिन मौके पर मौजूद लोगों की मानें तो एक विशेष कंपार्टमेंट बनाकर ट्रक में देसी शराब को ले जाया जा रहा था. घटना के बाद मौके से चालक भी फरार हो गया. ऐसे में शराब की तस्करी की आशंका जाहिर की जा रही है. डीएसपी हेडक्वार्टर मीनाक्षी शाह ने बताया पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बता दें कि कारमल कॉन्वेंट स्कूल के सामने लोड ट्रकों के पलटने की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. चंद दिनों पहले भी यहां ट्रक पलट गया था. गनीमत है कि किसी तरह का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ.
ये भी पढ़ें:पांवटा के टोंस नदी में 15 वर्षीय किशोर की डूबने से मौत, एसडीआरएफ ने निकाला शव

ABOUT THE AUTHOR

...view details