हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पतंजलि की फ्रेंचाइजी देने के नाम पर 15 लाख की धोखाधड़ी, कोर्ट ने आरोपी को 5 दिन की रिमांड पर भेजा - Fraud in the name of giving franchise of Patanjali

कारोबारी पतंजलि की फ्रेंचाइजी लेने के लिए सम्पर्क कर रहा था वह साइबर ठगों के नम्बर थे. साइबर ठगों ने कारोबारी के साथ बड़ी ही सुनियोजित तरीके से बातचीत को अंजाम देते हुए 15 लाख 50 हजार रुपये ठग लिए. साइबर सेल नाहन ने इन साइबर ठगों तक अपनी पहुंच बनाई व थाना पांवटा साहिब के साथ बिहार राज्य के नवादा जिला में स्थित थाना वारिसलीगंज के एक गांव भवानी भीगा से मुख्य 2 आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है व एक ओर आरोपी को पकड़ने के लिए अन्य ठिकानों पर दबिश दी जा रही है.

Fraud of Rs 15 lakh 50 thousand in paonta, पतंजलि की फ्रेंचाइजी देने के नाम पर ठगी
पतंजलि की फ्रेंचाइजी देने के नाम पर लाखों की ठगी

By

Published : Feb 3, 2020, 11:47 PM IST

पांवटा साहिब:जिला सिरमौर के एक व्यक्ति से लाखों की ठगी करने वाले एक गिरोह को पुलिस टीम ने दबोचने में कामयाबी हासिल की थी. गौरतलब है कि पांवटा साहिब के कारोबारी ने पतंजलि के फ्रेंचाइजी लेनी चाही. जिसके लिए उसने गूगल पर सर्च किया और कुछ नंबर निकाल कर उन पर सम्पर्क किया.

जिन नम्बरों से कारोबारी पतंजलि की फ्रेंचाइजी लेने के लिए सम्पर्क कर रहा था वह साइबर ठगों के नम्बर थे. साइबर ठगों ने कारोबारी के साथ बड़ी ही सुनियोजित तरीके से बातचीत को अंजाम देते हुए 15 लाख 50 हजार रुपये ठग लिए. जब कारोबारी को कुछ शक हुआ जिस पर कारोबारी ने पुलिस थाना पावंटा आकर केस दर्ज करवाया.

वीडियो.

साइबर सेल नाहन ने इन साइबर ठगों तक अपनी पहुंच बनाई व थाना पांवटा साहिब के साथ बिहार राज्य के नवादा जिला में स्थित थाना वारिसलीगंज के अंर्तगत पड़ने वाले एक गांव भवानी भीगा से मुख्य 2 आरोपियों सुभाष पुत्र राम प्रवेश प्रसाद व कंचन पत्नी सुभाष निवासी भवानी भीगा को पकड़ने में सफलता हासिल की है. वहीं, एक अन्य आरोपी को पकड़ने के लिए अन्य ठिकानों पर दबिश दी जा रही है.

जिनके पास से टीम को 1 लैपटॉप, 5 मोबाइल, 35 सिम, 8 चेक बुक, 7 पासबुक, भारी संख्या में एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं. इसके अलावा 9 लाख 97 हजार 500 रुपये नकद बरामद हुए हैं व विभिन्न बैंक के 5 खातों में करीब 8 लाख फ्रीज करने में सफलता हासिल की है.

पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि इस बड़े वारदात को अंजाम देने के लिए पुलिस टीम ने शिकायत मिलते ही पावंटा साहिब से अपना जाल बुनना शुरू कर दिया था और सभी राज्यों में इन ठगों की तलाश जारी की जा रही थी.

काफी समय बीत जाने के बाद अब दो आरोपियों को बिहार से गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपियों को अदालत से 5 दिन के रिमांड पर भेजा गया है और फरार चल रहे 1 आरोपी को ढूंढने का पूरा प्रयास किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- गुप्त नवरात्रि में नैना देवी पहुंचे 20 हजार श्रद्धालु, मां के दरबार में नवाया शीश

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details