पांवटा साहिब:जिला सिरमौर के एक व्यक्ति से लाखों की ठगी करने वाले एक गिरोह को पुलिस टीम ने दबोचने में कामयाबी हासिल की थी. गौरतलब है कि पांवटा साहिब के कारोबारी ने पतंजलि के फ्रेंचाइजी लेनी चाही. जिसके लिए उसने गूगल पर सर्च किया और कुछ नंबर निकाल कर उन पर सम्पर्क किया.
जिन नम्बरों से कारोबारी पतंजलि की फ्रेंचाइजी लेने के लिए सम्पर्क कर रहा था वह साइबर ठगों के नम्बर थे. साइबर ठगों ने कारोबारी के साथ बड़ी ही सुनियोजित तरीके से बातचीत को अंजाम देते हुए 15 लाख 50 हजार रुपये ठग लिए. जब कारोबारी को कुछ शक हुआ जिस पर कारोबारी ने पुलिस थाना पावंटा आकर केस दर्ज करवाया.
साइबर सेल नाहन ने इन साइबर ठगों तक अपनी पहुंच बनाई व थाना पांवटा साहिब के साथ बिहार राज्य के नवादा जिला में स्थित थाना वारिसलीगंज के अंर्तगत पड़ने वाले एक गांव भवानी भीगा से मुख्य 2 आरोपियों सुभाष पुत्र राम प्रवेश प्रसाद व कंचन पत्नी सुभाष निवासी भवानी भीगा को पकड़ने में सफलता हासिल की है. वहीं, एक अन्य आरोपी को पकड़ने के लिए अन्य ठिकानों पर दबिश दी जा रही है.