श्री रेणुका जी: प्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या और कोरोना से मरने वालों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. ददाहू में भी लगातार करोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. डीएसपी कार्यालय में पुलिस थाना रेणुका में चार पुलिसकर्मी व एक होमगार्ड जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
अन्य पुलिसकर्मियों के लिए गए सैंपल
जानकारी अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संगड़ाह में 14 लोगों के करोना सैंपल लिए गए थे जिनमें से चार लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया है. पुलिस थाना संगड़ाह के डीएसपी कार्यालय में एक पुलिसकर्मी के कोरोना संक्रमित होने के उपरांत आठ पुलिसकर्मियों के अलावा एक अन्य व्यक्ति के आरटीसी सैंपल लिए गए थे जिन्हें जांच के लिए मेडिकल कॉलेज नाम भेजा गया था. इसकी रिपोर्ट आने वाली है.
रेणुका जी थाने में पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित
वहीं, रेणुका जी थाने में भी तीन पुलिसकर्मी सहित एक होमगार्ड की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. संगड़ाह में पॉजिटिव पाए गए लोगों में 3 कर्मचारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संगड़ाह जिसमें एक स्टाफ नर्स के अलावा दो सफाई कर्मचारी भी है. स्वास्थ्य व्यवस्था के चलते लोगों में सरकार के प्रति गहरा रोष व्याप्त है. संगड़ाह में डॉक्टरों के सभी पद खाली पड़े हैं उपमंडल मुख्यालय पर आने वाले लोग पुलिस द्वारा किए जा रहे चालान के डर से मास्क तो पहन लेते हैं लेकिन गांव में किसी के पास भी मास्क दिखाई नहीं देते इसके इलावा क्षेत्र में हो रहे शादी समारोह में भी लोग बेपरवाह बिना मास के घूम रहे हैं.
समारोह में 50 लोग हो सकते हैं शामिल
अब प्रदेश द्वारा जारी नई गाइडलाइन में शादी समारोह व अन्य आयोजनों में 50 लोगों के एकत्रित होने के आदेश जारी किए हैं. वहीं, अधिक लोगों के एकत्रित होने पर जुर्माना व सजा दोनों का प्रावधान रखा गया है. इसके अलावा आयोजन को लेकर अधिकारी से अनुमति लेना आवश्यक है. एसडीएम विक्रम नेगी ने बताया कि कोरोना पाए गए लोगों के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित करने के लिए उपायुक्त सिरमौर को लिखा गया है.
ये भी पढ़ें:कोरोना से निपटने में 'हेल्प एज इंडिया' करेगी सहायता, स्वास्थ्य विभाग को दी एंबुलेंस