नाहन: नाहन तहसील की देवका पुड़ला पंचायत के टीब गांव के जंगल में बीती रात अचानक आग लग गई. इसकी सूचना ग्रामीणों ने अग्निशमन विभाग को दी. रात के समय ही फायर स्टेशन नाहन से प्रशामक राजेश कुमार, जियालाल, प्लाटून कमांडर गृह रक्षक राजेंद्र सिंह, चालक हरीश चंद्र व सहीराम फायर टेंडर लेकर रवाना हुए, लेकिन रास्ता बड़े वाहन योग्य न होने के कारण फायर कर्मी पैदल ही मौके पर पहुंचे.
गांव के लोगों ने भी किया सहयोग
इस दौरान ग्रामीणों ने भी विभाग का सहयोग किया. महिलाएं भी आग बुझाती नजर आई. इस अग्निकांड में नींबू के पौधों सहित जंगली पेड़-पौधों को काफी नुकसान हुआ है. गनीमत यह रही कि गांव की ओर बढ़ती आग पर दमकल कर्मियों ने समय रहते काबू पा लिया. आग को बुझाने में दमकल कर्मियों को तकरीबन डेढ़ घंटे का समय लगा. इस दौरान कई ग्रामीणों सहित फॉरेस्ट गार्ड जतिन भी आग बुझाने में जुटे.