हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अवैध खनन माफियाओं पर शिकंजा, वन विभाग ने 4 वाहनों से 84,750 रुपये वसूला - 84,750 रूपये का जुर्माना लगाया

भंगानी वन परिक्षेत्र के तहत माजरी व गोजर में यमुना नदी के किनारे हो रहे अवैध खनन के खिलाफ वन विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए 4 वाहनों को सीज कर 84,750 रूपये का जुर्माना लगाया है. वन विभाग की इस कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है.

ponta
फोटो

By

Published : May 13, 2021, 11:09 AM IST

पांवटा साहिब: खनन माफियाओं के खिलाफ वन विभाग की टीम ने शिकंजा कसा है. भंगानी वन परिक्षेत्र के तहत माजरी व गोजर में यमुना नदी के किनारे हो रहे अवैध खनन के खिलाफ वन विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए 4 वाहनों को सीज किया. वन विभाग की टीम ने वाहनों को सीज कर 84,750 रुपये का जुर्माना लगाया है. वन विभाग की इस कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है.

गुप्त सूचना पर कार्रवाई

वन विभाग को सूचना मिली थी कि भंगानी वन परिक्षेत्र के तहत आने वाले माजरी व गोजर में यमुना नदी के किनारे अवैध खनन का कार्य चला हुआ है. सूचना मिलने के बाद वन विभाग के रेंजर बस्ती राम के नेतृत्व मे बीओ सचिन शर्मा, वनरक्षक बलबीर, मुद्दसिर व सचिन चौहान ने उक्त स्थान पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान नदी में कुछ ट्रैक्टर अवैध खनन की गतिविधियों में लगे हुए थे, जिसके बाद वन विभाग की टीम ने उक्त व्यक्तियों पर कार्रवाई कर जुर्माना लगाया.

अवैध खनन के खिलाफ जारी रहेगी कार्रवाई : डीएफओ

वहीं, पांवटा वन विभाग के डीएफओ कुनाल अंग्रीश ने बताया कि वन विभाग की टीम ने अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चार वाहनों को सीज कर 84,750 रूपये का जुर्माना लगाया है. अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में प्रतिदिन हो रहा 75.81 मीट्रिक टन ऑक्सीजन का उत्पादन: सीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details