हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Fire Incident In Kalaamb: शोरूम में भड़की आग, लाखों का नुकसान - कालाअंब में आगजनी

औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब (fire incident in kalaamb) में आगजनी की घटना में लाखों का नुकसान हुआ है. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है. फायर अधिकारी रमेश पंडित (ramesh pandit on fire incident) और फायरमैन जोगिंदर सिंह का कहना है कि आग कैसे लगी इसकी जांच की जा रही है. आग इतनी भीषण थी कि इसको बुझाने में करीब 3 घंटे का समय लगा.

fire incident in sirmour
fire incident in sirmour

By

Published : Feb 4, 2022, 1:29 PM IST

नाहन:जिला के औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब (fire incident in kalaamb) में वीरवार देर रात आगजनी की घटना सामने आई है. यहां त्रिलोकपुर रोड स्थित ऑटो एजेंसी में देर रात अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया. स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी.

सूचना मिलने पर कालाअंब के फायर इंचार्ज रमेश पुंडीर के नेतृत्व में टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची. करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. जानकारी के अनुसार देर रात भड़की इस आग में 20 नई मोटरसाइकिल व पांच पुराने मोटरसाइकिल जलकर खाक हो गए, जबकि ऑफिस में रखा कंप्यूटर स्पेयर पार्ट्स शॉप सहित पूरा शोरूम जलकर खत्म हो गया.

आगजनी से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है. मगर फायर विभाग के द्वारा आग शॉर्ट सर्किट से लगी है या किसी और कारण से इसकी पुष्टि नहीं की गई है. फायर अधिकारी रमेश पंडित (ramesh pandit on fire incident) और फायरमैन जोगिंदर सिंह का कहना है कि आग कैसे लगी इसकी जांच की जा रही है. आग इतनी भीषण थी कि इसको बुझाने में करीब 3 घंटे का समय लगा.

टीम में अग्निशमन विभाग के रमेश और जोगिंदर के अलावा गृह रक्षक रामस्वरूप, गृह रक्षक करमचंद व चालक अरुण शर्मा और अनिल शर्मा शामिल रहे. उधर आगजनी की घटना की पुष्टि कालाअंब थाना (kalaamb sho on fire case) के प्रभारी योगेंद्र सिंह ने की है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में बर्फबारी का दौर जारी, सीएम ने की सावधानी बरतने की अपील

ABOUT THE AUTHOR

...view details