हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सिंबलवाला के रिहायशी मकान में लगी आग, हजारों रुपये का नुकसान - nahan current news

नाहन में एक रिहायशी मकान में लगी आग. आग लगने के कारणों की हो रही जांच.

रिहायशी मकान में लगी आग

By

Published : Mar 22, 2019, 4:20 PM IST

नाहन: विक्रमबाग पंचायत के सिंबलवाला में शुक्रवार सुबह एक रिहायशी मकान में आग लग गई. हालांकि अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

दमकल विभाग ने आग पर काबू पा लिया है. जानकारी के अनुसार, नाहन तहसील की विक्रमबाग पंचायत के सिंबलवाला में सुबह करीब साढ़े सात बजे एक रिहायशी मकान में आग लग गई. आग लगने की सूचना तुरंत दमकल विभाग नाहन को दी गई.

सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. आग से मकान के एक कमरे में रखा समान पूरी तरह से जल गया. गनीमत रही कि दमकल विभाग ने पांच कमरों के रिहायशी मकान और साथ लगते मकानों को समय रहते बचा लिया गया.

मामले की पुष्टि एसएफओ मेहर सिंह ने की है. उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार को करीब एक लाख रुपये का नुकसान हुआ है. आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details