हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मोटर स्पार्किंग से गोदाम में लगी आग, अग्निशमन विभाग ने पाया काबू - गोदाम में आग

पांवटा साहिब में देर रात गोदाम में लगी आग पर अग्निशमन विभाग ने काबू पा लिया है. आगजनी की इस घटना में गोदाम में रखे सामान को काफी नुकसान पहुंचा है. बताया जा रहा है कि मोटर स्पार्किंग होने की वजह से गोदाम में आग लगी है.

दुकान में लगी आग
दुकान में लगी आग

By

Published : Oct 26, 2020, 11:15 AM IST

नाहन: पांवटा साहिब के वार्ड नंबर 7 में देर रात रविवार को मोटर स्पार्किंग होने की वजह से अचानक एक गोदाम में आग लग गई. इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने अग्निशमन विभाग को सूचित किया. अग्निशमन विभाग की टीम ने सोमवार सुबह 6 बजे आग पर काबू पाया है.

मौके पर मौजूद संजीव कुमार ने बताया कि आगजनी की इस घटना में उनके पड़ोस में एक दुकान में रखे सामान को काफी नुकसान पहुंचा है. उन्होंने बताया कि यहां पर जल शक्ति विभाग की पानी की मोटर में सपार्किंग होने की वजह से आग नजदीक गोदाम में लग गई थी जिसके चलते धीरे-धीरे आग बढ़ती गई. फिलहाल अग्निशमन विभाग ने आग पर काबू पा लिया है.

वहीं, अग्निशमन विभाग के योगेश कुमार ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है. सामान गोदाम में होने की वजह से आग बुझाने में काफी समय लगा. इस घटना में फिलहाल कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन गोदाम के अंदर के सामान को नुकसान पहुंचा है.

ये भी पढ़ें-त्रिलोकपुर में गौशाला में भड़की आग, बुरी तरह झुलसे 3 मवेशियों में से 1 की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details