नाहन: पांवटा साहिब के वार्ड नंबर 7 में देर रात रविवार को मोटर स्पार्किंग होने की वजह से अचानक एक गोदाम में आग लग गई. इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने अग्निशमन विभाग को सूचित किया. अग्निशमन विभाग की टीम ने सोमवार सुबह 6 बजे आग पर काबू पाया है.
मौके पर मौजूद संजीव कुमार ने बताया कि आगजनी की इस घटना में उनके पड़ोस में एक दुकान में रखे सामान को काफी नुकसान पहुंचा है. उन्होंने बताया कि यहां पर जल शक्ति विभाग की पानी की मोटर में सपार्किंग होने की वजह से आग नजदीक गोदाम में लग गई थी जिसके चलते धीरे-धीरे आग बढ़ती गई. फिलहाल अग्निशमन विभाग ने आग पर काबू पा लिया है.