हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किसान आंदोलन को 6 महीने पूरे, पांवटा साहिब में किसान संगठन मना रहे काला दिवस - black day ponta sahib

पांवटा साहिब में किसान संगठन प्रदर्शन करेंगे. किसान मोर्चा के अध्यक्ष अनिन्दर सिंह नॉटी की अगुवाई में सब्जी मंडी में काला दिवस मनाया जाएगा. इसके साथ ही एसडीम को ज्ञापन भी सौंपा जाएगा.

धरने पर बैठे किसान
धरने पर बैठे किसान

By

Published : May 26, 2021, 10:30 AM IST

पांवटा साहिब: आज किसान आंदोलन को 6 महीने पूरे हो गए हैं. किसान आंदोलन के 6 महीने पूरे होने पर देशभर में किसान विरोध प्रदर्शन कर काला दिवस मनाएंगे. जिसके तहत किसान अपने मकानों और वाहनों पर काले झंडे लगाएंगे. किसान गांव में चौराहे और प्रमुख स्थानों पर तीनों कृषि कानूनों की वापसी और न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी पर कानून बनाने की मांग करते हुए केंद्र सरकार का पुतला दहन करेंगे.

पांवटा साहिब में किसानों का प्रदर्शन

वहीं, हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब में भी किसान संगठन प्रदर्शन करेंगे. किसान मोर्चा के अध्यक्ष अनिन्दर सिंह नॉटी की अगुवाई में सब्जी मंडी में काला दिवस मनाया जाएगा. इसके साथ ही एसडीम को ज्ञापन भी सौंपा जाएगा. दूसरी ओर गुरविंदर सिंह गोप्पी की अध्यक्षता में हरिपुर टोहाना में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में 15 जून के बाद 12वीं की परीक्षाएं संभव, दो विकल्पों पर हो रहा मंथन

ABOUT THE AUTHOR

...view details