नाहन: एक तरफ सरकार किसानों की आय को दोगुनी करने के दावे कर रही है, तो वहीं जिला सिरमौर के अन्नदाताओं पर महंगाई की मार भी देखने को मिल रही है. डीजल के दामों में बढ़ोतरी से किसानों को धान का उत्पादन करना भी मुश्किल हो गया है. यहां तक की महंगे दामों पर धान की रोपाई के लिए मजदूर मिल रहे हैं. इसके अलावा भी किसानों को खासी दिक्कतों का सामना का सामना करना पड़ रहा है.
सिरमौर जिला के मैदानी इलाकों में धान की रोपाई में जुटे किसानों का कहना है कि इस बार पहले के मुकाबले धान की फसल को उगाना मुश्किल हो गया है. एक तरफ डीजल के दामों में वृद्धि हुई है, वहीं मजदूर भी महंगे दामों पर काम कर रहे हैं. किसानों ने बताया कि क्षेत्र में भारी मात्रा में धान का उत्पादन होता है और किसान पड़ोसी राज्यों में धान को बेचते हैं. उन्होंने बताया कि बाहरी राज्यों में धान बेचते समय उन्हें कई प्रकार की परेशानियां जरूर होती हैं. न तो समय पर पैसा मिलता है और उन्हें कई अतिरिक्त शुल्क भी देने पड़ते हैं.
धान के उत्पादन के लिए जाना जाता है मैदानी इलाका