सिरमौर: संगड़ाह उपमंडल के स्वास्थ्य व ड्रग विभाग की टीम ने नौहराधार में एक निजी क्लीनिक का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान क्लीनिक से कुछ प्रतिबंधित दवाइयां बरामद हुई हैं. विभाग ने दस्तावेज जांचने के बाद सारी दवाइयों को जब्त करके क्लीनिक सील कर दी है.
नौहराधार में फर्जी डॉक्टर पर शिकंजा, मामला दर्ज - medical shop seiz
नौहराधार में स्वास्थ्य महकमे और ड्रग विभाग ने फर्जी डॉक्टर का पर्दाफाश किया.
फेक डाक्टर का पर्दाफाश, क्लीनिक सील
मामले की पुष्टि बीएमओ संगड़ाह डॉ. यशवंत ने की है. उन्होंने बताया कि रिकॉर्ड खंगालने पर डॉक्टर की डिग्री फर्जी पाई गई और क्लीनिक का रजिस्ट्रेशन भी नहीं था. विभाग ने फर्जी डॉक्टर के खिलाफ ड्रग्स एक्ट एंड कास्मेटिक एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है.
Last Updated : Jul 27, 2019, 10:40 PM IST