राजगढ़/सिरमौर: विद्युत विभाग राजगढ़ के धमांदर और चंदोल अनुभाग के विद्युत उपभोक्ताओं को उनके घर द्वार पर बिजली के बिलों को जमा कराने की सुविधा दी की जा रही है. इसके लिए विद्युत विभाग ने एक टीम का गठन किया है. यह टीम आगामी दो दिन तक इन क्षेत्रों का दौरा करेगी और जो उपभोक्ता अपने बिजली के बिलों का भुगतान नहीं कर पाए हैं, उन्हें घर द्वार पर बिजली के बिलों को जमा करने की सुविधा देगी.
लाखों का है बकाया
सहायक अभियंता आदर्श वर्मा ने जानकारी देते बताया कि विद्युत विभाग राजगढ़ के दो सेक्शनों धमांदर और चंदोल में एक हजार से अधिक राशि के बिलों वाले 890 उपभोक्ताओं से 31 लाख रुपए का बकाया है. उन्होंने इन उपभोक्ताओं से अपील की है कि वह दो दिनों में अपने बिल जमा करवा दें. आदर्श वर्मा ने कहा कि अगर उपभोक्ताओं ने बिजली बिल अगले दो दिनों में जमा नहीं करवाए तो उनके बिजली के कनेक्शन अस्थाई रूप से काट दिए जाएंगे.